अन्नाद्रमुक ने विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना

अन्नाद्रमुक ने विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना

चेन्नई। अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम(अन्नाद्रमुक) के समन्वयक ओ पन्नीरसेल्वम और उप समन्वयक ईके पलानीस्वामी ने पार्टी मुख्यालय पर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। पार्टी के नए कार्यकर्ताओं से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। पार्टी ने पुराने कार्यकर्ताओं की सदस्यता का नवीनीकरण करने की भी शुरुआत की है। बस किराए में ब़ढोत्तरी को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन करने के कारण मुख्यमंत्रीपलानीस्वामी ने कहा है कि विपक्षी पार्टियां सरकार के खिलाफ लोगों को भ़डका रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से जानते हैं कि टिकट की कीमतों में वृद्धि अनिवार्य है इसके बावजूद भी वह ऐसा कर रहे हैं।पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए पलानीस्वामी, ने कहा कि पहले विपक्षी पार्टियां परिवहन कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की मांग करती हैं और जब परिवहन कर्मचारियों के वेतन का भुगतान के उद्देश्य से बस किराया में वृद्धि की जाती है तो इसका विरोध करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प़डोसी राज्यों में तीन वर्ष पहले बस किराए में बढोत्तरी की गई थी और तमिलनाडु में छह वर्षों के लंबे अंतराल के बाद ऐसा किया गया है इसके बाद भी विपक्षी पार्टियां सहयोग के बदले विरोध कर रही है। उन्होंने पूछा कि पिछले छह वर्षों में सब कुछ की लागत में वृद्धि हुई है टिकटों की कीमतों में वृद्धि के बिना सरकार कैसे नियंत्रण करेगी? उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि द्रवि़ड मुनेत्र कषगम के शासनकाल के दौरान, राज्य परिवहन निगम ने ३३९२.१५ करो़ड रुपए का ऋण प्राप्त किया, जिसके परिणामस्वरूप परिवहन निगमों पर भारी वित्तीय बोझ बढा। प्रति दिन १.४० करो़ड लोग तमिलनाडु में सरकारी बसों का इस्तेमाल करते हैं। यह एक विशाल निगम है लेकिन दूसरे प़डोसी राज्यों के विपरीत लेकिन अभी भी राज्य में टिकटों की कीमत कम है।उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को दबाव में लाने के उद्देश्य से विपक्षी दल विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। द्रमुक के शासनकाल के दौरान डीजल की कीमत ४३.१० रुपए प्रति लीटर थी। अब, यह ६७.२३ रुपए है। पन्नीरसेल्वम ने कहा कि सरकार ने रविवार को बस किराए में जितनी कटौती संभव थी उतनी कटौती कर दी है। इसके बाद भी विरोध प्रदर्शन करना उचित नहीं है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

संसेरा इंजीनियरिंग ने डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज के साथ एमओयू किया संसेरा इंजीनियरिंग ने डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज के साथ एमओयू किया
डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज मशहूर एयरोस्पेस इंजीनियरिंग फर्म है
डीके शिवकुमार ने अधिकारियों को दी चेतावनी, गड्ढे नहीं भरे तो होगी सख्त कार्रवाई
आरजी कर मामले में ममता सरकार से नाराज तृणकां के ये सांसद देंगे इस्तीफा, छोड़ेंगे राजनीति!
जम्मू-कश्मीर: भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की
इजराइली बमबारी से दहले लेबनान के सीमावर्ती इलाके
'प्रमुख वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए अमेरिका करना चाहता है भारत के साथ काम'
भयंकर सूखा, फसलें तबाह, भुखमरी का साया ... इस अफ्रीकी देश के लिए भारत मददगार बनकर आया