तमिलनाडु में भी जारी रहेगी भाजपा की जीत : सौंदरराजन

तमिलनाडु में भी जारी रहेगी भाजपा की जीत : सौंदरराजन

चेन्नई। गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत के बाद सोमवार को शहर के टी नगर स्थित भाजपा मुख्यालय कमलामयम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई। सुबह से ही चेन्नई में पार्टी मुख्यालय के सामने काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होने लगे। जैसे-जैसे चुनाव रुझान सामने आने लगा, वैसे-वैसे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढने लगा। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने ड्रम बजाकर और खुशी से नाचकर जीत का जश्न मनाया। इस खुशी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तमिलसै सौंदरराजन ने कहा कि गुजरात एक ऐसा राज्य है जहां पर भाजपा ने २० वर्ष से अधिक समय तक शासन किया है। देश की जनता इस परिणाम से खुश है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जब केन्द्र की भाजपा सरकार ने ५०० रुपए और १००० रुपए के नोटों को रद्द किया था तो विपक्षी पार्टियों के एक ध़डे ने कहा था कि धीरे-धीरे जनता भी भाजपा को रद्द कर देगी लेकिन इसके बाद भी पार्टी लगातार बढ रही है। सौंदरराजन ने कहा कि चुनाव से पहले हमारी जो संख्या थी आज हम उससे दोगुणी संख्या में हैं। उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पसंद कर रहे हैं और यह देश में एक सकारात्मक बदलाव है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसी प्रकार का सकारात्मक बदलाव तमिलनाडु की राजनीति में भी नजर आएगा। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में काफी संख्या में लोग भाजपा के साथ जु़ड रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जमीनी स्तर पर राज्य में अपने संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य कर रही है और आने वाले समय में तमिलनाडु में भी भाजपा अपनी स्थिति में सुधार करेगी।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'