‘सौ दिनों में हुए चुनाव तो रखूंगा राजनीति में कदम’

‘सौ दिनों में हुए चुनाव तो रखूंगा राजनीति में कदम’

चेन्नई। सुपरस्टार कमल हासन ने अपनी बातों से साफ कर दिया है कि जल्द ही वह राजनीति में कदम रखेंगे। उन्होंने कहा है कि अगर अगले १०० दिनों में चुनाव होते हैं, तो वह इसमें जरूर नजर आएंगे। एक चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने यह संकेत भी दिया कि वह किसी भी मौजूदा राजनीतिक पार्टी के साथ नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी पार्टियों का सहयोग करेंगे, लेकिन हम किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी पार्टी के साथ हाथ नहीं मिलाऊंगा, बल्कि मैं चुनाव में अकेले उतरूंगा। अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और चुनाव के विषय में हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार और जनता एक अनचाही शादी में बंधी हुई है, जिससे जनता निजात चाहती है। अगर अगले १०० दिनों में चुनाव होंगे तो मैं जरूर हिस्सा लूंगा। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी पार्टी के साथ हाथ नहीं मिलाऊंगा, बल्कि मैं चुनाव में अकेले उतरूंगा। उन्होंने कहा कि राजनीति में प्रवेश के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए वह रजनीकांत से भी मुलाकात कर चुके हैं और राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करने के अपने इरादे से उन्हें अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि मैं रजनीकांत से लगभग ४-५ हफ्ते पहले मिला था, हम दोनों साथ काम कर रहे हैं और हमारा लक्ष्य भी एक है, भ्रष्टाचार से ल़डना। ज्ञातव्य है कि गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कमल हासन से मिले थे। चेन्नई पहुंचकर उन्होंने हासन के घर पर उनसे मुलाकात की। केजरीवाल ने कहा कि उनकी मुलाकात काफी अच्छी रही और उन्होंने भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। केजरीवाल ने कमल हासन से मुलाकात के बाद कहा था कि कमल को राजनीति में जरूर आना चाहिए। अरविंद केजरीवाल की अगवानी करने कमल हासन की बेटी और अभिनेत्री अक्षरा हासन खुद एयरपोर्ट पहुंची थी। केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, आशुतोष और सोमनाथ भारती भी मौजूद थे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'