भारी बारिश के कारण उत्तर तमिलनाडु में जीना मुहाल

भारी बारिश के कारण उत्तर तमिलनाडु में जीना मुहाल

चेन्नई। उत्तर तमिलनाडु के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। शनिवार तक राज्य के उत्तरी जिलों में भारी बारिश हुई और रविवार को बारिश थमने के बाद लोगों ने थो़डी राहत की सांस ली थी लेकिन सोमवार से फिर से भारी बारिश शुरु हो गई है। बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। कई स्थानों पर स़डकें टूट गई हैं और पे़ड उख़ड कर स़डकों पर गिर गए हैं जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने कहा है कि यह बारिश राज्य के निकट समुद्री सतह पर न्यून दबाव पैदा होने और समुद्री सतह के ऊपर वायुमंडल में एक चक्रवातीय स्थिति पैदा होने के कारण हो रही है।मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार आंध्र प्रदेश के तट से पश्चिसम की खा़डी पर एक ऊपरी हवाई चक्रवात बन रहा है जिसके कारण अगले २४ घंटों में, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। चेन्नई में आंशिक रूप से बारिश होने के आसार है। राजधानी में आसमान पर सामान्यत: बादल छाए रहेंगे। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार चक्रवात अभी भी बना हुआ है और आगे की ओर बढ रहा है। यदि यह चक्रवात और आगे की ओर बढता है तो चेन्नई सहित राज्य के अन्य तटवर्ती क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के आंक़डों के अनुसार पिछले २४ घंटों में कांचीपुरम में अधिकतम ८ सेमी बारिश दर्ज की गई, उसके बाद केलमबाक्कम और पोल में ७ सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई है। चेंगलपट्टू और तिरुवयूरु में प्रत्येक स्थान पर ५ सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुआ है। इसी प्रकार एन्नूर, तिरुत्तुनी, अरनी और तिरुतुपुयोन्दी में ४ सेंटीमीटर बारिश हुई है। वंदवली, गंधर्वकोट्टई, पुदुकोट्टई, उथिरामेरूर, श्रीपेरंबुदुर, पल्लिपट्टू और गुडियायाथ में ३ सेंटीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी ओडिशा तट से पश्चिम-मध्य बंगाल की खा़डी पर एक और चक्रवात उठने की संभावना है। इस प्रणाली से तमिलनाडु के उत्तर तक ऊपरी हवा का वेग तेज होगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download