सही समय पर अपने शस्त्रों का उपयोग करुंगा : शिवकुमार

सही समय पर अपने शस्त्रों का उपयोग करुंगा : शिवकुमार

मैसूरु। आयकर छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए डीके शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि ‘मेरे शस्त्रागार में मेरे पास बहुत सारे हथियार हैं और जब समय आएगा तब उनका उपयोग होगा।’’ हालिया आयकर छापेमारी के बाद पहली बार मैसूरु पहुंचे शिवकुमार ने बुधवार को अपने ससुर तिम्मैया से मुलाकात करने के बाद चामुंडी हिल्स स्थित चामुंडेश्वरी मंदिर में पूजा की। करीब एक घंटे तक चले चंडिका होम के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा कि मैंने देवी चामुंडेश्वरी से मदद मांगी है कि मेरे और मेरे परिवार को तनावमुक्त करें और राज्य में शांति लाएं। उन्होंने कहा कि कई लोग मुझे परेशान कर रहे हैं, इसलिए मैंने मां चामुंडेश्वरी से प्रार्थना की कि वे मुझे सभी समस्याओं को समाप्त करने के लिए संकट की इस घ़डी में मजबूत करें।शिवकुमार ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है और मैं भयभीत नहीं हूं। मैं कानूनी ढांचे के तहत सभी आरोपों का उत्तर दूंगा। मुझे अपने रिश्तेदारों और सहयोगियों के ७३ जगहों पर छापा मारने के दौरान परेशान किया गया। यह मेरा कर्तव्य है कि मैं उन सभी रिश्तेदारों और सहयोगियों की रक्षा करुं। उन्होंने कहा कि मेरे परिसरों पर तीन दिनों तक चली आयकर छापेमारी के दौरान मेरे माथे पर कोई शिकन नहीं आई। बुधवार को दोबारा प़डे आयकर छापों पर शिवकुमार ने कहा कि इससे भयभीत होने की जरुरत नहीं है। विजय मुलगुंड के परिसरों पर हुई छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवकुमार ने कहा कि जब गुजरात के विधायक बेंगलूरु आए थे तब मुलगुंड ने उनकी व्यवस्थाएं देखी थी। मुलगुंड एक बेहद सरल व्यक्ति हैं और मुझे उनके परिसर पर हुई आयकर छापेमारी की खबर मीडिया से लगी है। उन्होंने कहा कि आयकर छापेमारी पर मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने जो बयान दिया है वह बेहद महत्वपूर्ण है और राज्य में हर कोई सिद्दरामैया के उस विचार से सहमत है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

लेबनान में पेजर के बाद अब वॉकी-टॉकी उपकरण फटे, सैकड़ों लोग चपेट में आए लेबनान में पेजर के बाद अब वॉकी-टॉकी उपकरण फटे, सैकड़ों लोग चपेट में आए
Photo: PixaBay
लेबनान में पेजर धमाकों के बाद सैकड़ों लोगों की हालत गंभीर, बढ़ेगी इजराइल से तनातनी!
सिद्दरामय्या का दावा- 'जल्द ही केंद्र में बनेगी इंडि गठबंधन की सरकार'
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशें मंत्रिमंडल ने स्वीकार कीं: अश्विनी वैष्णव
लेबनान में एकसाथ कैसे फटे हजारों पेजर, साइबर हमले का यह स्वरूप कितना घातक?
मोसाद की खतरनाक योजना, कैसे पेजर पर एक संदेश के बाद धमाकों से दहला लेबनान?
लेबनान में पेजर धमाकों से हर कोई हैरान, भड़का ईरान