कर्नाटक और केंद्र सरकार के बीच कोई मतभेद नहीं : प्रधान

कर्नाटक और केंद्र सरकार के बीच कोई मतभेद नहीं : प्रधान

हुब्बल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि केंद्र और कर्नाटक सरकार के बीच राज्य सरकार द्वारा ’’मुख्यमंत्री अनिल भाग्य’’ योजना शुरू करने को लेकर कोई मतभेद नहीं हैं्। यह योजना सरकार जल्द शुरू करेगी। उन्होंने राज्य सरकार के कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार के बीच कोई मतभेद नहीं है।यहां संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय योजना सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी)-२०११ के तहत सूचीबद्ध लोगों के लिए है, जबकि राज्य सूची के बाहर रहने वालों के लिए गैस कनेक्शन उपलब्ध कराएगा। कर्नाटक में ३६ लाख लाभार्थियों को एसईसीसी और करीब ६ लाख लाभार्थियों को अब तक गैस कनेक्शन मिला है। बाकी ३० लाख लाभार्थियों को गैस कनेक्शन जल्द मिल जाएगा। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के पेट्रोल पंप लाइसेंस को रद्द करने के बारे में पूछे जाने पर प्रधान ने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यवाही नहीं है। डीलर ने झूठी जानकारी प्रदान कर लाइसेंस प्राप्त किया है। पीसीएल के अधिकारियों ने इसे बाद में देखा होगा और आरोपों की जांच की। उन्होंने पाया है कि डीलर द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया था और उनके लाइसेंस को रद्द कर दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कर्नाटक के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री यू टी खादर ने कहा कि राज्य प्रत्येक लाभार्थी के गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, रबर ट्यूब और एलपीजी स्टोव पर २,९४० रुपये खर्च करेगा। राज्य ने इसको २१ लाख से अधिक घरों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार अगले एक साल में गरीबी रेखा से नीचे वाले पांच करो़ड जरूरतमंदों को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना केंद्र सरकार का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्ज्वल परियोजना के तहत गरीब लाभार्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन मुहैया कराने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र ने गरीब वर्गों को ऊपर उठाने के उद्देश्य से कई ऐसी लोकप्रिय परियोजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीबी को ख़त्म कर उनको बेहतरीन जिंदगी प्रदान करना है। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में आर्थिक मोर्चे पर क्रांतिकारी बदलाव किये हैं। इन योजनाओं के जरिए करो़डों लोगों को फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि उज्जवल परियोजना का उद्देश्य पारंपरिक चूल्हों से महिलाओं को निजात दिलाना है। प्रधानमंत्री को उन गरीब महिलाओं की अधिक चिंता है जिन्हें वे स्वस्थ बनाना चाहते हैं और इस प्रकार स्वस्थ भारत का निर्माण होगा। इस अवसर पर राज्य भाजपा अध्यक्ष बी एस येड्डीयुरप्पा ने लोगों को योजना का सही तरीके से उपयोग करने, गरीबी के बंधन से खुद को मुक्त करने और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए कहा। इस कार्यक्रम में सांसद प्रह्लाद जोशी, कर्नाटक विधानसभा में नेता विपक्ष जगदीश शेट्टर, केंद्रीय मंत्री रमेश जिग्गजिनागी, एच एन अनंत कुमार, मंत्री यू टी खादर, विनय कुलकर्णी और कई विधायक उपस्थित थे। उत्तर कर्नाटक में हुए लॉन्चिंग कार्यक्रम से २० हजार लाभार्थी लाभान्वित हुए। इससे पहले प्रधान ने अन्य नेताओं के साथ लाभार्थियों के घर गए।

Dakshin Bharat at Google News
 

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

इजराइली एजेंसियां 15 वर्षों से बना रही थीं पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों की योजना! इजराइली एजेंसियां 15 वर्षों से बना रही थीं पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों की योजना!
Photo: idfonline FB Page
हेमंत सोरेन सरकार ने 'जनकल्याण' की जगह 'घुसपैठिया कल्याण' अपनाया है: शाह
अमेरिका-कर्नाटक के बीच 'सिस्टर सिटी' कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव रखा: प्रियांक खरगे
आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है: मोदी
'आप' ने अरविंद केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग की
उत्तराखंड: दंगों या विरोध प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को पहुंचाया नुकसान तो होगी वसूली
लेबनान में जो वॉकी-टॉकी फटे, उन्हें बनाने वाली कंपनी ने किया बड़ा खुलासा