भगोड़ा गैंगस्टर रवि पुजारी सेनेगल से लाया गया बेंगलूरु, सामने आई यह तस्वीर

भगोड़ा गैंगस्टर रवि पुजारी सेनेगल से लाया गया बेंगलूरु, सामने आई यह तस्वीर

शिकंजे में गैंगस्टर रवि पुजारी, कड़ी सुरक्षा के बीच अधिकारी उसे सेनेगल से बेंगलूरु लेकर आए।

बेंगलूरु/भाषा। भगोड़ा गैंगस्टर रवि पुजारी सोमवार को सेनेगल से बेंगलूरु लाया गया। वह हत्या और वसूली जैसे कई गंभीर अपराधों में वांछित रहा है। उसे दक्षिण अफ्रीका में एसए (दक्षिण अफ्रीका) पुलिस और सेनेगल सुरक्षा एजेंसियों ने एक संयुक्त अभियान में पकड़ा था, जिसके बाद वह सेनेगल प्रत्यर्पित कर दिया गया।

Dakshin Bharat at Google News
सेनेगल में रवि पुजारी की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों का एक दल उसे लाने के लिए वहां गया था। इस दल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमर कुमार पांडे और बेंगलूरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल भी शामिल थे। दल ने प्रत्यर्पण की कार्यवाही पूरी की और उसे ‘एयर फ्रांस’ के विमान से बेंगलूरु लाए। रवि पुजारी सोमवार को ही अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 7 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

इस बीच, एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें हवाईअड्डे पर सुरक्षा बलों के अधिकारी इस गैंगस्टर को लेकर आते दिखाई दे रहे हैं। अपनी पुरानी तस्वीरों के उलट, रवि पुजारी के बाल बढ़े हुए हैं और उसने टोपी पहन रखी है। उसने संभवत: हथकड़ी छिपाने के लिए अपने हाथों पर एक सफेद कपड़ा डाल रखा था, ताकि सोशल मीडिया पर उसकी ऐसी कोई तस्वीर वायरल न हो जाए जिसमें उसके हाथ बंधे हुए नजर आएं।

https://platform.twitter.com/widgets.js

बता दें कि रवि पुजारी को सेनेगल अधिकारियों ने पिछले साल गिरफ्तार किया था लेकिन स्थानीय अदालत द्वारा उसे जमानत देने के कारण भारतीय पुलिस उसे वापस नहीं ला पाई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसके बाद पुजारी जमानत का उल्लंघन करते हुए सेनेगल से भाग कर दक्षिण अफ्रीका चला गया था।

यह गैंगस्टर कई जघन्य अपराधों में शामिल था और उसने कर्नाटक में अपना नेटवर्क फैला रखा था। भारत ने रवि पुजारी को प्रत्यर्पित करने के सेनेगल सरकार के फैसले की सराहना की है। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पुजारी कर्नाटक समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में दर्ज उगाही और हत्या सहित कई मामलों में वांछित था। वह 15 साल से फरार चल रहा था।

सूत्रों ने बताया कि गैंगस्टर से जुड़े मामलों की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग शामिल होगी। पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर पर 200 से ज्यादा मामले हैं। पुजारी शुरू में गैंगस्टर छोटा राजन से जुड़ा हुआ था, लेकिन उसने फरार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के लिए भी काम किया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

'स्टाइल, लग्जरी और फैशन' का जश्न ... हाई लाइफ प्रदर्शनी का 15 नवंबर को होगा आगाज 'स्टाइल, लग्जरी और फैशन' का जश्न ... हाई लाइफ प्रदर्शनी का 15 नवंबर को होगा आगाज
यहां आप टॉप डिजाइनरों और यूनिक लेबल्स के प्रीमियम कलेक्शन ढूंढ़ सकते हैं
बेंगलूरु: महिला की हत्या से जुड़े मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, बेटा-भतीजा गिरफ्तार
चेन्नई: सरकारी अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर कई बार चाकू से वार किए
तेलंगाना के पेड्डापल्ली में मालगाड़ी पटरी से उतरी, 39 ट्रेनें रद्द
दरभंगा एम्स के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा: मोदी
क्या इन बैंकों में आपका भी है खाता? आरबीआई ने घोषित किया 'महत्त्वपूर्ण बैंक'
उच्चतम न्यायालय ने संपत्तियों के विध्वंस पर अखिल भारतीय दिशा-निर्देश जारी किए