उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टर ने चीन का दौरा रद्द किया

उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टर ने चीन का दौरा रद्द किया

कर्नाटक के वृहत और मध्यम उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टर ने शुक्रवार को बेलगावी में 64वें कन्नड़ राज्योत्सव में भाग लिया।

बेलगावी/दक्षिण भारत। कर्नाटक के वृहद एवं मध्यम उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टर ने राज्य में विशेषतया उत्तर कर्नाटक में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अपना चीन का दौरा निरस्त कर दिया है। शुक्रवार को यहॉं आयोजित 64वें कन्नड़ राज्योत्सव समारोह में भाग लेने और राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने राज्य में बाढ़ की वजह से उत्पन्न गंभीर स्थिति के कारण चीन का दौरा रद्द करने का निर्णय लिया है। बेलगावी के जिला प्रभारी मंत्री शेट्टर ने कहा कि वे चीनी निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करने हेतु चीन के दौरे पर जाने वाले थे। राज्य के अनेक हिस्सों में आई भीषण बाढ़ एवं भारी बारिश से हुई तबाही की वजह से समस्याओं का सामना कर रहे लोगों की स्थिति को देखकर उन्हें अपना दौरा रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा। उद्योग मंत्री ने यह स्पष्ट किया कि वे देश की सरकार के निमंत्रण पर चीन के दौरे पर जा रहे थे। उनका चीन का दौरा निजी नहीं था। नियमों के मुताबिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी दौरे पर जाएंगे। चीन के मंत्री भी कर्नाटक के दौरे पर आये थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download