पबजी खेलने के कारण पिता ने डांटा तो बेटे ने काट दिया सिर
On
पबजी खेलने के कारण पिता ने डांटा तो बेटे ने काट दिया सिर
बेलगावी/भाषा। कर्नाटक में एक पिता द्वारा 21 साल के बेरोज़गार बेटे को मोबाइल पर हर वक्त गेम खेलते रहने के लिए डांट देना युवक को इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने पिता की कथित रूप से हत्या कर दी और उनका सिर धड़ से अलग कर दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना यहां 15 किलोमीटर दूर ककती गांव में सोमवार तड़के करीब साढ़े चार बजे हुई। पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ अपने 61 वर्षीय पिता की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है।युवक को ‘प्लेयर अननोन्स बेटलग्राउंड्स’ (पबजी) गेम खेलने की लत लगी हुई है और वह पिता की बार-बार की चेतावनी से गुस्सा हो गया था।
पुलिस ने बताया कि उसने अपनी मां को एक कमरे में बंद कर दिया और पिता पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

16 Jul 2025 18:44:55
Photo: WhiteHouse FB Page