‘कुमारस्वामी के बयान का गठबंधन की सरकार पर हो सकता है विपरीत असर’

‘कुमारस्वामी के बयान का गठबंधन की सरकार पर हो सकता है विपरीत असर’

मल्लिकार्जुन खरगे

कलबुर्गी/दक्षिण भारत। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रदेश के सभी कांग्रेस और जनता दल (एस) नेताओं से कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के इस कथन को तूल नहीं देने की अपील की कि उन्हें (खरगे को) बहुत पहले ही राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए था।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा, ‘यह कुमारस्वामी द्वारा दिया गया एक आकस्मिक बयान था। इसे अधिक तूल नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि यह राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार में शामिल घटकों की एकता को प्रभावित कर सकता है।

‘शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खरगे ने गठबंधन सरकार की समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्दरामैया द्वारा इस विषय में किए गए इस ट्वीट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पुत्र और मंत्री एचडी रेवन्ना भी मुख्यमंत्री पद के योग्य हैं।

खरगे ने कहा, ‘मैं सिद्दरामैया के ट्वीट पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकता। कुमारस्वामी ने तर्क दिया कि मैं मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे योग्य व्यक्ति हूं लेकिन इस तरह के बयानों से कांग्रेस की छवि खराब हो सकती है और गठबंधन सरकार पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download