बीएचईएल-ईपीडी राजभाषा शील्ड से सम्मानित
बीएचईएल-ईपीडी राजभाषा शील्ड से सम्मानित
बेंगलूरु। बीएचईएल-ईपीडी को उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। गत दिनों नई दिल्ली में आयोजित भेल प्रबंधन समिति की बैठक एवं समारोह में राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में वर्ष २०१५-१६ में किए गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए अंतर-इकाई राजभाषा शील्ड बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अतुल सोबती द्वारा वितरित किए गए। मध्यम इकाई वर्ग (ग क्षेत्र में स्थित) महाप्रबंधक प्रभारी (सीबीयू) अशोक दावणे एवं प्रबंधक (मासं-राभा) के ए नदाफ द्वारा उपरोक्त समारोह में शील्ड एवं प्रमाण-पत्र प्राप्त किए गए। सभा को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य में अतुल सोबती ने कहा कि राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में बीएचईएल ने अग्रणी स्थान प्राप्त किया है और यह भारत सरकार द्वारा निर्धारित सभी लक्ष्यों को निरंतर प्राप्त कर रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी राजभाषा अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए उनकी निष्ठा और समर्पण भाव की सराहना की।