शशिकला के लौटने से अन्नाद्रमुक पर कोई असर नहीं पड़ेगा: डी जयकुमार

शशिकला के लौटने से अन्नाद्रमुक पर कोई असर नहीं पड़ेगा: डी जयकुमार

शशिकला के लौटने से अन्नाद्रमुक पर कोई असर नहीं पड़ेगा: डी जयकुमार

फोटो स्रोत: PTI

चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की विश्वस्त सहयोगी रहीं वीके शशिकला के बेंगलूरु से लौटने से पहले राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। राज्य के मत्स्य पालन मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि वीके शशिकला के आने से अन्नाद्रमुक पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि शशिकला पार्टी सदस्य नहीं है, ऐसे में वह महासचिव पद के लिए दावा नहीं पेश कर सकती हैं। अन्नाद्रमुक में उपचुनाव लोकतांत्रिक तरीके से होते हैं और पार्टी में किसी भी पद के लिए कार्यकर्ता को लगातार पांच सालों तक पार्टी का सदस्य होना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि शशिकला और दिनाकरन पार्टी के सदस्य नहीं हैं। ऐसे में वह महासचिव पद का दावा कैसे कर सकते हैं?

अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएएमके) महासचिव टीटीवी दिनाकरन द्वारा की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना राजनीतिक दल लॉन्च किया और 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने अन्नाद्रमुक के उम्मीदवारों और दिवंगत नेताओं की सीटों पर चुनाव लड़ा। अन्नाद्रमुक सरकार को गिराने का भी प्रयास किया, ऐसे में हमारा कैडर उन्हें अब स्वीकार नहीं करेगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?