किसानों का 12,110 करोड़ रुपए का फसली ऋण माफ किया जाएगा: पलानीस्वामी

किसानों का 12,110 करोड़ रुपए का फसली ऋण माफ किया जाएगा: पलानीस्वामी

किसानों का 12,110 करोड़ रुपए का फसली ऋण माफ किया जाएगा: पलानीस्वामी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी। फोटो स्रोत: Twitter

चेन्नई/दक्षिण भारत। पिछले तीन महीनों के दौरान चक्रवात और बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को एक बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि सहकारी बैंकों के माध्यम से 16.43 लाख किसानों का 12,110 करोड़ रुपए का फसली ऋण माफ किया जाएगा।

Dakshin Bharat at Google News
विधानसभा में शून्यकाल के दौरान घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घोषणा तत्काल प्रभाव से लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि फसली ऋण की इस छूट के लिए एक सरकारी आदेश जारी किया जाएगा और इसके लिए वित्तीय आवंटन 2021-22 के अंतरिम बजट में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तो अन्नाद्रमुक की सरकारें उनकी समस्याओं को हल करने में सबसे आगे रही हैं।

गौरतलब है कि मई 2016 में पद संभालने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने 12.02 लाख किसानों के 5,318.73 करोड़ रुपए के फसली ऋण माफ किए थे। इसके बाद 2017 में राज्य सरकार ने किसानों को सूखा राहत सहायता के रूप में 2,247 करोड़ रुपए का वितरण किया था।

उन्होंने आगे कहा कि 2020 के दौरान कोविड-19 महामारी ने लोगों को बहुत प्रभावित किया था और कृषि में भी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को इस मुश्किल स्थिति से निपटने में मदद करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 16.43 लाख किसानों को राहत सहायता (इनपुट सब्सिडी) के रूप में 1,717 करोड़ रुपए दिए हैं जिसकी राशि सीधे उनके खातों में जमा की गई है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?