पलानीस्वामी सरकार की उपलब्धियों पर स्मारिका जारी
पलानीस्वामी सरकार की उपलब्धियों पर स्मारिका जारी
चेन्नई। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने शुक्रवार को एक स्मारिका जारी की जिसमें उनके नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में शुरुआती १०० दिन की उपलब्धियों को जगह दी गई है। पलानीस्वामी ने मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन और वन मंत्री डिंडिगुल सी श्रीनिवासन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री केए. सेंगोट्टैयां सहित राज्य सरकार के कई मंत्रियों को स्मारिका सौंपी । गत १६ फरवरी को पलानीस्वामी ने तमिलनाडु के १३वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। उनके साथ ३० अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली थी। अंग्रेजी एवं तमिल अखबारों में आज पहले पन्ने पर विज्ञापन प्रकाशित किए गए हैं जिनमें पलानीस्वामी सरकार की १०० दिन की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया गया है। डॉ. मुथुलक्ष्मी रेड्डी मातृत्व वित्तीय सहायता योजना के तहत सहायता राशि को १२,००० से ब़ढाकर १८,००० रूपए करना, मछुआरों के लिए ५,००० मकान का निर्माण और बेरोजगारी भत्ते में दोगुना इजाफे को पलानीस्वामी सरकार ने अपनी अहम उपलब्धियों के तौर पर पेश किया है।