थाने पर हमले को लेकर 12 लोगों से हो रही है पूछताछ : मुख्यमंत्री

थाने पर हमले को लेकर 12 लोगों से हो रही है पूछताछ : मुख्यमंत्री

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी ने शुक्रवार को कहा कि यहां थाने पर हमले के सिलसिले में १२ लोगों से पूछताछ की जा रही है। विपक्ष ने शुक्रवार को इस मुद्दे को राज्य विधानसभा में उठाया, जिसके जवाब में उन्होंने सदन को सूचित किया कि तेनमपेट थाने पर गुरुवार को किए गये हमले में कोई घायल नहीं हुआ और ना ही किसी तरह की क्षति पहुंची। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गुरुवार त़डके थाने पर केरोसीन बम फेंका। पलानीसामी ने कहा, ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने तुरंत आग बुझा दी। किसी को चोट नहीं लगी। कोई नुकसान नहीं हुआ।द्धय्यद्यप्रय् ·र्ष्ठैं ·र्ैंय्द्यह्लय् क्वद्यय्द्ध ब्रुृय् त्र्य् ·र्स्ैंद्बद्यय्द्रवि़ड मुनेत्र कषगम(द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने विधानसभा में कहा कि तेनामपेट पुलिस स्टेशन पर हुए हमले के बाद पुलिस ने स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज प्राप्त करने की कोशिश की लेकिन कैमरे काम नहीं कर रहे थे। उन्होंने यह भी पूछा कि सरकार की ओर से चेन्नई में सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में क्या कदम उठाया गया है। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले रविवार को हुई बारिश के दौरान पुलिस स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ खराबी आ गई थी और इसे ठीक करने का निर्देश दे दिया गया है।ज्द्भध्यध्त्रय् ·र्ष्ठैं द्मय्द्ब झ्द्य द्धद्मष्ठख्य् ंश्च-ख्य्ैंप् मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के नाम पर ई-गांव स्थापित करेगी। उन्होंने कहा, हर जिले से एक गांव का चयन किया जायेगा जिसे अम्मा ई-गांव बनाया जायेगा। इन गांवों में वाई-फाई हॉटस्पॉट और स्मार्ट स्ट्रीट लाइट उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य विधानसभा में इस बारे में स्वत: घोषणा करते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि इस योजना के तहत चुने गये गांवों में टेली एज्यूकेशन और टेली मेडिसिन सेवायें भी उपलब्ध करायी जायेंगी। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र-राज्य संयुक्त ई-गवर्नेंस पहल की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (टीएनएसडब्लूएएन) का तीसरे चरण २०१७-२०२२ के दौरान ४७७.९६ करो़ड रूपये की लागत से लागू किया जायेगा। इससे सरकारी विभागों और आम लोगों को फायदा होगा।घ्ष्ठट्टझ्ष्ठट्ट द्वय्र्‍ध् ·र्ष्ठैं ्यद्म·र्ैंट्ट द्धद्मष्ठख्र्‍ झ्य्य·र्नैंख् फ्रु्यप्थ्य्मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु मत्स्य विकास निगम और चेन्नई मेेट्रो रेल लिमिटेड द्वारा संयुक्त रुप से मिलकर चेटपेट झील के निकट वाहनों को पार्क करने के लिए अतिरिक्त भवनों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किलपॉक मेट्रो रेलवे स्टेशन का उपयोग करने वाले यात्रियों को मौजूदा समय में अपने वाहनों को पार्क करने में परेशानी होती है। इस बात को ध्यान मंंे रखते हुए इस अतिरिक्त पार्किंग सुविधा का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। इस पार्किंग भवन को तैैयार करने के लिए परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। सरकार द्वारा जल्द ही अपने हिस्से की राशि आवंटित कर दी जाएगी।द्बह्वडद्भ झ्श्न्यप्रय्ूय्ह्लय् ·र्ष्ठैं़त्त्श्नह्र ·र्ैंर्‍ ब्ह्ख्र्‍ डत्र्य्झ्द्मय्पलानीसामी ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि राज्य के मछुआरों को मछली पक़डने की नई तकनीकों के बारे में प्रशिक्षित करने और मत्स्य पालन को बढावा देने के लिए सरकार द्वारा रोयापुरम में २२ करो़ड रुपए की लागत से मत्स्य प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही समुद्र के अंदर मछली पक़डने के दौरान उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं और उनके उपयोग के बारे में समुचित प्रशिक्षण देने के लिए मुत्तुकाडु में १३.८० करो़ड रुपए की लागत से मत्स्य तकनीक केन्द्र की स्थापना १३.८० करो़ड रुपए की लागत से की जाएगी।द्यय्ःद्भ द्बष्ठ्र द्धद्मष्ठ्रख्ष्ठ र्ींू्रु झ्प्रय्रु ृडझ्त्रय्ध्मुख्यमंत्री ने घोषणा की राज्य में पशुपालन करने वाले लोगों की मदद के लिए और मवेशियों को समय से समुचित उपचार उपलब्ध करवाने के लिए नाबार्ड बैंक से प्राप्त ४९.९ करो़ड रुपए की लागत से १५० पशु अस्पतालों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि जानवरों को विभिन्न संक्रामक रोगों से बचाने के लिए १८.७० करो़ड रुपए की लागत से राज्य भर में ९३.८६ लाख मवेशियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इस वर्ष पशुपालकों के बीच ७८ करो़ड रुपए की लागत से पशु चार उपलब्ध करवाया गया है। इसके साथ ही सब्सिडी कीमत पर अभी भी आवश्यकतानुसार पशु चारा उपलब्ध करवाया जा रहा है।चेन्नई में शुक्रवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज के नए हॉस्टल का उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ईके पलानीसामी ने हॉस्टल का दौरा किया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download