सबरीमला मंदिर सूर्य ग्रहण के चलते 26 दिसंबर को चार घंटे बंद रहेगा
सबरीमला मंदिर सूर्य ग्रहण के चलते 26 दिसंबर को चार घंटे बंद रहेगा
तिरुवनंतपुरम/भाषा। सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर का गर्भगृह 26 दिसंबर को सूर्यग्रहण के चलते चार घंटे के लिए बंद रहेगा।
सबरीमला मंदिर में दो महीने तक चलने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा ‘मंडलम मकरवीलक्कु’ 17 नवंबर को शुरू हुई थी और इसके लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने रविवार को कहा कि गर्भगृह उस दिन (26 दिसंबर को) सुबह साढ़े सात से पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे के बीच बंद रहेगा। उस दिन सूर्यग्रहण सुबह आठ बज कर छह मिनट से पूर्वाह्न ग्यारह बज कर 13 मिनट तक रहेगा।
मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने एक बयान में कहा कि प्रतिदिन की परंपरागत पूजा और अनुष्ठान के बाद मंदिर बंद कर दिया जाएगा। इसे सूर्यग्रहण के पश्चात शुद्धिकरण के बाद दोबारा खोला जाएगा।
सबरीमला ‘तंत्री’ (मुख्य पुरोहित) महेश मोहनारू ने कार्यकारी अधिकारी को बताया कि सूर्यग्रहण की अवधि के दौरान मंदिर को खुला रखना सही नहीं है। बोर्ड संचालित मलिकाप्पुरम और पंबा मंदिर भी सूर्यग्रहण के दौरान बंद रहेंगे।
About The Author
Related Posts
Latest News
