कोरोना वायरस: शादी की तैयारियों में जुटा था चीन से लौटा युवक, करनी पड़ी स्थगित

कोरोना वायरस: शादी की तैयारियों में जुटा था चीन से लौटा युवक, करनी पड़ी स्थगित

सांकेतिक चित्र

त्रिशूर/भाषा। दुनियाभर में कोरोना वायरस से होने वाली तमाम समस्याओं के बीच केरल में इसकी एक अनोखी ही कहानी सामने आई है, जहां दो सप्ताह पहले चीन से वापस आए एक युवक को स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुरोध पर अपनी शादी स्थगित करनी पड़ी।

इस युवक को फिलहाल अपने घर में ही रहने को कहा गया है। कंदानगोडे ग्राम पंचायत में मंगलवार को उसकी शादी होनी थी। पंचायत से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उन्हें एक दिन पहले ही शादी की जानकारी मिली थी। सूत्रों ने कहा, हमें तीन फरवरी को ही शादी की जानकारी मिली थी। स्वास्थ्य निरीक्षक ने तुरंत जिला चिकित्सक अधिकारी (डीएमओ) से संपर्क किया और हमने उप निदेशक को एक पत्र भेजा।

उन्होंने कहा, अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद, परिवार ने शादी स्थगित की। युवक चीन के वुहान से 15,000 किलोमीटर दूर यीवू में एक अकाउंटेंट की नौकरी करता है। वह 19 जनवरी को कोच्चि हवाई अड्डे पर पहुंचा था। चीन में हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने उससे कहा है कि सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य मानकों के तहत वह शादी नहीं कर सकता। इसके तहत चीन से लौटने वाले लोगों को स्वास्थ्य अधिकारियों को इसकी जानकारी देनी होगी और 28 दिन तक घर में ही रहना होगा।

राज्य में अभी तक कम से कम 2,321 लोग घर में निगरानी में हैं और 100 को विभिन्न अस्पतालों द्वारा बनाए गए पृथक वार्ड में रखा गया है। चीन में इस घातक वायरस से अभी तक 490 लोगों की जान जा चुकी है और 24 हजार से अधिक मामलों सामने आए हैं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया
Photo: samgpitroda Instagram Video
पित्रोदा के बयान पर तेजस्वी सूर्या की कड़ी प्रतिक्रिया- 'टुकड़े-टुकड़े' मानसिकता को उजागर करता है
बेंगलूरु: नए फैशन कलेक्शन के साथ आ रही है हाई लाइफ प्रदर्शनी
केनरा बैंक ने वित्तीय परिणाम जारी किए, निवल लाभ में 18.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई
भारत की विविधता: पित्रोदा के बयान पर बोले अन्नामलाई- यह कांग्रेस की ... को दर्शाता है
प्रज्ज्वल मामला: डीके शिवकुमार ने वीडियो के प्रसार के लिए इस नेता पर लगाया गंभीर आरोप
भारत की विविधता: सैम पित्रोदा के बयान पर क्या बोली कांग्रेस?