सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली केरल की पहली आदिवासी महिला बनीं श्रीधन्या
On
सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली केरल की पहली आदिवासी महिला बनीं श्रीधन्या
तिरुवनंतपुरम/भाषा। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा उतीर्ण करने वाली केरल की पहली आदिवासी महिला श्रीधन्या सुरेश को बधाई दी। वायनाड जिले की रहने वाली श्रीधन्या (22) ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 में 410वीं रैंक हासिल की है।
परीक्षा में शीर्ष रैंक पाने वाले अन्य केरलवासियों में आर श्रीलक्ष्मी (रैंक 29), रंजना मैरी वर्गीस (रैंक 49) और अर्जुन मोहन (रैंक 66) हैं। विजयन ने फेसबुक पोस्ट में कहा, श्रीधन्या ने सामाजिक पिछड़ेपन का मुकाबला किया और पूरे जज्बे के साथ सिविल सेवा परीक्षा को उत्तीर्ण किया। उनकी उपलब्धि भविष्य में अन्य छात्रों को प्रेरित करेगी।इसके साथ मुख्यमंत्री ने परीक्षा पास करने वाले राज्य के अन्य परीक्षार्थियों को भी बधाई दी। केरल के कुल 29 छात्रों ने इस साल सिविल सेवा परीक्षा उतीर्ण की। श्रीधन्या ने मीडिया से कहा, मैं राज्य के सबसे पिछड़े जिले से हूं। यहां से कोई आदिवासी आईएएस अधिकारी नहीं हैं, जबकि यहाँ पर बहुत बड़ी जनजातीय आबादी है। मुझे आशा है कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए सभी बाधाओं को दूर करने में एक प्रेरणा का काम करेगी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

08 Jul 2025 13:29:03
प्रतीकात्मक चित्र: PixaBay