एमवी अय्यर ने गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया

एमवी अय्यर ने गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया

अय्यर विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन और गेल में दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक रणनीतियों के लिए उसकी कोर टीम का हिस्सा रहे हैं


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। गेल (इंडिया) लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में एमवी अय्यर ने गुरुवार को अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। वे कंपनी के निदेशक (व्यवसाय विकास) हैं और उनके पास विपणन निदेशालय का अतिरिक्त प्रभार भी है।

अय्यर विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन और गेल में दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक रणनीतियों के लिए उसकी कोर टीम का हिस्सा रहे हैं। वे गेल की कई अनुषंगियों/संयुक्त उद्यमों में अध्यक्ष और निदेशक भी हैं।

निदेशक (व्यवसाय विकास) के रूप में, अय्यर ने गेल की आगामी ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना, सिटी गैस नेटवर्क में हाइड्रोजन के सम्मिश्रण, ऑफ ग्रिड स्थानों को पूरा करने के लिए वितरित एलएनजी उत्पादन आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अय्यर को गेल में परियोजना निष्पादन, संचालन और रखरखाव, व्यवसाय विकास, पेट्रोकेमिकल्स, एलएनजी टर्मिनलों, पवन और सौर ऊर्जा परियोजनाओं और गेल और इसकी सहायक कंपनियों के देशभर में संयुक्त उद्यम गैस वितरण (सीजीडी) परियोजनाओं सहित 35 वर्षों से अधिक का समृद्ध और विविधतापूर्ण अनुभव है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

आबकारी नीति मामला: 'आप' सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया आबकारी नीति मामला: 'आप' सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया
ईडी ने इस मामले में पहले उनके स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने वायुसेना को ट्विन सीटर एलसीए तेजस सौंपा
'वादे करो, फिर भूल जाओ' - यह था कांग्रेस का राज: नड्डा
राहत की खबर: सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए एलपीजी सब्सिडी बढ़ाकर 300 रु. की
भ्रष्टाचार की साढ़ेसाती 'कट्टर ईमानदार' अरविंद केजरीवाल पर असर कर रही है: भाजपा
क्या है 'नौकरी के बदले जमीन' मामला, जिसमें लालू, राबड़ी और तेजस्वी को मिली जमानत?
बेंगलूरु: ग्रीन लाइन परिचालन बाधित होने से मेट्रो यात्रियों को हुई दिक्कत