भाजपा संसदीय बोर्ड से गडकरी और चौहान हटाए गए, येडियुरप्पा सहित ये 6 नए चेहरे शामिल
On
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा तथा केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित छह नए चेहरों को इसमें शामिल किया
नई दिल्ली/भाषा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी सर्वाेच्च नीति निर्धारक इकाई संसदीय बोर्ड में बुधवार को बड़ा बदलाव करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इससे हटा दिया और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा तथा केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित छह नए चेहरों को इसमें शामिल किया।
पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्यसभा सदस्य व पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद सुधा यादव और वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद सत्यनारायण जटिया को संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाया गया है।पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष पहले से ही संसदीय बोर्ड के सदस्य हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
इजराइल की वायुसेना ने फिर की बड़ी कार्रवाई, गाजा में 24 लोगों की मौत
06 Oct 2024 15:20:45
Photo: IsraeliAirForce.EN FB Page