यूक्रेन: खाना-पानी नहीं, आसमान से बरस रहे बम, तिरंगा बना हमारा कवच

यूक्रेन में तमिलनाडु से कम से कम 5,000 विद्यार्थी हैं
चेन्नई/दक्षिण भारत। यूक्रेन में रूस के हमलों के बीच वहां फंसे भारतीय विद्यार्थियों की घर वापसी की कोशिशें जारी हैं। यूक्रेन से लौटकर गृहराज्य तमिलनाडु आए विद्यार्थियों ने जो आपबीती सुनाई, वह रोंगटे खड़े करने वाली है। रविवार को चेन्नई पहुंचे पांच विद्यार्थियों ने कहा कि देश की धरती पर कदम रखा तो चैन की सांस आई। यूक्रेन में तिरंगा उनका कवच बना हुआ था।
हवाईअड्डे पर विद्यार्थियों की अगवानी करने वाले मंत्री केएस मस्तान ने बताया कि 12 और विद्यार्थी मुंबई से चेन्नई पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में तमिलनाडु से कम से कम 5,000 विद्यार्थी हैं। लगभग 1,800 का विवरण प्राप्त हुआ है। अन्य विद्यार्थियों से संपर्क करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच, भाजपा महिला मोर्चे की सदस्यों ने हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए नारेबाजी की।एक छात्रा ने बताया कि यूक्रेन के आम लोगों के हालात बहुत खराब हो चुके हैं। उनके सामने खाना, पानी और जरूरी चीजों का संकट पैदा हो गया। दूसरी ओर रूसी सेना बम बरसा रही है। हर कहीं खौफनाक माहौल था। उन्हें रोमानियाई सीमा तक पहुंचने के लिए लगभग आठ किमी पैदल चलना पड़ा। लोग युद्धग्रस्त इलाके को छोड़कर जाना चाहते हैं।
एक छात्र ने बताया कि रोमानिया पहुंचने के बाद कुछ राहत की सांस ली। यूक्रेन में तो सिर पर मौत की तलवार लटक रही थी। हर धमाके के बाद यही लगता था कि अब हमारी बारी है।
तमिलनाडु के पांच में से दो छात्र, जो यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। एक छात्रा वैष्णवी ने कहा कि वे यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में थीं, जहां युद्ध का प्रभाव इतना नहीं था, लेकिन उन्होंने सरकार से उन छात्रों को बचाने का आग्रह किया जो यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में फंसे हैं। चूंकि वहां हालात ज्यादा खराब हैं।
सब सुरक्षित लौटें तो खुशी होगी
एक छात्र के पिता ने कहा कि उन्होंने युद्ध छिड़ने के पहले ही दिन बेटे की वतन वापसी के लिए कोशिशें शुरू कीं, लेकिन कीव में हवाईअड्डा बंद था। बाद में उसे कॉलेज द्वारा की गई व्यवस्थाओं के माध्यम से रोमानिया पहुंचना पड़ा। अभी भी बहुत लोग कीव में फंसे हुए हैं। अगर सभी को सुरक्षित बचा लिया जाए तो हमें खुशी होगी।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए