कांग्रेस कभी किसी का विकास नहीं कर सकती, उसके पास न इच्छा है और न शक्ति: शाह
'केदारनाथ आपदा के बाद कांग्रेस की सरकार में कुछ काम नहीं हुए'
धनौल्टी/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को उत्तराखंड के धनौल्टी में भाजपा की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने वन रैंक-वन पेंशन लागू करके सेना के जवानों के घर में करीब 20 लाख करोड़ रुपए भेजे हैं। इस निर्णय से सबसे ज्यादा फायदा उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों को हुआ है। हरदा बताएं कि कांग्रेस की सरकार में क्यों वन रैंक-वन पेंशन का निर्णय नहीं हो पाया?
शाह ने कहा कि जब उत्तरखंड की जनता ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, 5 में से 5 सीटें झोली में डाल दीं। मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद 2015 में वर्षों से चली आ रही वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा किया। केदारनाथ आपदा के बाद कांग्रेस की सरकार में कुछ काम नहीं हुए। भाजपा सरकार ने 400 करोड़ रुपए की लागत से केदारनाथ का पुनर्निर्माण कराया। बद्रीनाथ का पुनर्निर्माण का काम 450 करोड़ रुपए से कराया जा रहा है।शाह ने कहा कि गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम का विकास भाजपा सरकार ने किया है। मोदी ने 13 हजार करोड़ रुपए की लागत से चार धाम की फोर लेन ऑल वेदर रोड बनाने का काम किया है।
शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने घोषणा की है कि केदारनाथ से हेमकुंड साहिब के बीच रोपवे से यातायात शुरू होगा। देहरादून से दिल्ली आने में अभी घंटों लगते हैं। भाजपा सरकार आने के बाद एलिवेटेड सड़क से ढाई घंटे में देहरादून से दिल्ली आना-जाना हो सकेगा।
शाह ने कहा कि उत्तराखंड में 16 हजार करोड़ रुपए की लागत से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना का काम हो रहा है। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन परियोजना का भी जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
शाह ने कहा कि कांग्रेस कभी किसी का विकास नहीं कर सकती क्योंकि उसके पास न इच्छा है और न शक्ति है। उत्तराखंड वासियों ने 2014, 2017 और 2019 में मोदी की झोली कमल के निशान से भर दी थी, इस बार भी फिर से नरेंद्र मोदी और पुष्कर धामी पर भरोसा करके भाजपा सरकार बनानी है।
शाह ने कहा कि उत्तराखंड में जब कांग्रेस की सरकारें थीं, तब मनी ऑर्डर की राजनीति चलती थी। मैं आपको कहने आया हूं कि ये पांच साल में हमने उत्तराखंड के विकास की नींव डालने का काम किया है, एक और पांच साल भाजपा की सरकार को दे दीजिए हम आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने का काम करेंगे।
शाह ने कहा कि जब कोरोना महामारी आई तो राहुल गांधी कहते थे कि टीका मत लगाना, यह मोदी का टीका है। बाद में डरकर उन्होंने भी टीका लगवा लिया। अगर उनकी सुनकर आपने टीका न लगाया होता, तो क्या आप तीसरी लहर में सुरक्षित रह पाते?
शाह ने उत्तराखंड के सहसपुर में जनसभा में कहा कि कोरोना के बाद लॉकडाउन लगा, तो उसके बाद रोज कमाकर खाने वालों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया था। दुनिया चर्चा करती थी कि लोग कोरोना से ज्यादा भूख से मर जाएंगे। लेकिन मोदी सरकार करीब 2 साल से 80 करोड़ गरीबों को हर महीने 5 किलो अनाज प्रति व्यक्ति दे रही है।
शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 70 साल के बाद कहती है कि चारधाम के चार काम करेंगे। अरे, अब बहुत देर हो चुकी है। सारे काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। हरीश रावत जहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं, वहां से कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। लेकिन हरीश रावत को हारने की आदत है।
शाह ने कहा कि कांग्रेस देवभूमि का विकास नहीं कर सकती, यह तुष्टीकरण करने वाली पार्टी है। हरीश रावत कहते हैं कि हम मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाएंगे। भाजपा की सरकार ईगास की छुट्टी रखती है, हरीश रावत ने जुम्मे की छुट्टी रखी थी।
शाह ने कहा कि कांग्रेस ने नारा दिया है, चारधाम, चार काम। वो चारधाम, चार काम नहीं करेंगे, बल्कि आने के बाद चार दाम मांगने वाले खड़े हो जाएंगे। स्थानीय स्तर पर विधायक वसूली करेगा, मंत्री वसूली करेगा, मुख्यमंत्री वसूली करेगा, और चौथा दिल्ली में बैठने वाला परिवार भी वसूली करेगा।
शाह ने कहा कि कांगेस के लिए उत्तराखंड एक पर्यटन स्थल है, ये लोग छुट्टियां बिताने यहां आते हैं। हमारे लिए उत्तराखंड बाबा केदार और बद्री विशाल का स्थल है। हमारे लिए देवभूमि भारत की संस्कृति की आत्मा है। पहाड़ों के साथ मां गंगा, यमुना के साथ हमारी श्रद्धा जुड़ी है।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए