जो सोता है, उसे सपने आते हैं; जो जागता है, वह संकल्प लेता है: मोदी

जो सोता है, उसे सपने आते हैं; जो जागता है, वह संकल्प लेता है: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई भूल नहीं सकता कि 5 साल पहले उप्र को लेकर क्या चर्चा होती थी


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच जिलों बागपत, शामली, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़े मतदाताओं को डिजिटल माध्‍यम से संबोधित किया। 

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा की यह पहली वर्चुअल रैली है। इतने कम समय में तकनीक के माध्यम से इतने सारे लोगों को जोड़ना, यह भाजपा कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत का परिणाम है। यह एक जीवंत संगठन का सबूत है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की यह वो धरती है, जिसने 1857 की क्रांति में देश को एकजुटता का संदेश दिया था। कमल के फूल और रोटी ने हमेशा देश को बांटने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। हम एकजुट रहेंगे, तो कोई हमें कभी परास्त नहीं कर पाएगा। हर एक का प्रयास ही उत्तर प्रदेश को ऊंचाई देगा।

मां शाकंभरी के आशीर्वाद से मैं इस चुनावी अभियान की शुरुआत कर रहा हूं। बागपत, शामली, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से हमारे साथ जुड़े प्रत्येक मतदाता का भी अभिनंदन करता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैं पांच साल पहले चुनाव के समय पश्चिमी उप्र में आया था, तो आपसे कहा था कि उप्र के विकास के लिए हम कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। इन पांच वर्षों में सीएम योगी के नेतृत्व में, उप्र सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से, आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई भूल नहीं सकता कि 5 साल पहले उप्र को लेकर क्या चर्चा होती थी। पांच साल पहले- दबंग और दंगाई ही कानून थे, उन्हीं का कहा ही शासन का आदेश था। पांच साल पहले व्यापारी लुटता था, बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया, सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अपहरण, फिरौती और रंगदारी ने मध्यम वर्ग और व्यापारियों को तबाह करके रख दिया था। पांच साल में योगी सरकार उत्तर प्रदेश को इन हालातों से बाहर निकाल कर लाई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिमी उप्र के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था, तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी। पांच साल पहले- गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ों के घर-ज़मीन-दुकान पर अवैध कब्ज़ा, समाजवाद का प्रतीक था। लोगों के पलायन की आए दिन खबर आती थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम उप्र में बदलाव के लिए खुद को खपा रहे हैं, वो आपसे बदला लेने की ठानकर बैठे हैं। इन लोगों ने जिन्हें टिकट दिया है, वो इसका एक और सबूत है। यह बदला लेना ही हमेशा से उनकी सोच रही है। इसलिए मैं देखकर खुश हूं कि उप्र के लोग इन दंगाई सोच रखने वालों से बहुत सावधान हैं, सतर्क हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा काम और उनके कारनामे, उनकी कारस्तानी, देखकर इस बार भी उप्र की जनता भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है। और इसमें भी जो हमारे फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं, वो खुलकर भाजपा के साथ हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, ये हमारे लिए डबल इंजन सरकार की नीति और निष्ठा का मूल मंत्र भी है। बीते वर्षों में जो भी योजनाएं भाजपा सरकार ने लागू की हैं, उनका लाभ सभी को मिला है, बिना किसी भेदभाव मिला है। यही भावना तो हमारे संविधान के मूल में है।

जिन्होंने गरीब की तकलीफ ने कभी महसूस की, न कभी देखी, हमेशा जमीन से कटे रहे, वो न गरीब को समझ सकते हैं, न उनका भला कर सकते हैं। गरीबों की भाजपा सरकार ने कैसे काम किया है उसका उदाहरण गरीबों के पक्के घर हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले वाली सरकार ने अपने 5 साल में गौतमबुद्ध नगर में सिर्फ 73 घर बनाए थे। योगीजी सरकार ने इन्हीं 5 साल में करीब 23 हजार घर बनाकर शहरी गरीबों को दिए हैं। सोचिए, कहां 73 घर और कहां 23 हजार घर।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 5 सालों में अगर यूपी में अनेकों नए शिक्षण संस्थान, आईटीआई और नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं। इतने सारे नए विश्वविद्यालय बने हैं, तो इसके पीछे युवा सपनें और युवा आकांक्षाएं ही हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो देश के अपने टीके पर विश्वास नहीं करते, जो अफवाहों को हवा देते हैं, क्या वो उप्र के युवाओं के टैलेंट, उनके इनोवेशन का सम्मान कर सकते हैं? जो लोग सत्ता खोने के अंधविश्वास के कारण नोएडा जैसे युवा आकांक्षाओं के क्षेत्र में आने से भी कतराते हैं, क्या वो युवाओं के सपनों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं? 

प्रधानमंत्री ने कहा कि सहारनपुर शहर में भी पहले वाली सरकार ने सिर्फ 221 घर गरीबों के लिए बनवाए थे। योगी जी की सरकार ने इन्हीं पांच सालों में 18 हजार से ज्यादा घर बनाकर सहारनपुर के गरीबों को दिए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत शहर में भी कुल मिलाकर 800 घर ही पिछली सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में बनवाए थे। योगीजी की सरकार ने इन तीन शहरों में 33 हजार से ज्यादा गरीबों को घर बनवाकर दिए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार जहां पूरे उप्र में कुछ हजार घर ही बना पाई थी, वहीं सीएम योगी की सरकार ने पिछले 5 साल में 33 लाख घर बनाकर गरीबों को दिए हैं। इसमें भी सबसे बड़ी बात ये कि इनमें ज्यादातर घर माताओं-बहनों के नाम हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन तलाक के खिलाफ जो कानून हमारी सरकार ने बनाया, उसका लाभ हमारी लाखों मुस्लिम बहनों-बेटियों को हुआ है। बेटे-बेटी को एक समान मानने वाली हमारी सरकार अब बेटियों की शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास कर रही है। इससे बेटियों को अपने सपने पूरे करने में और मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बेटे—बेटियों को एक समान मानने वाली हमारी सरकार अब बेटियों की शादी की उम्र को 21 वर्ष साल करने का प्रयास कर रही है। इससे बेटियों को अपने सपने पूरे करने में और मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत एक-एक गरीब परिवार का ध्यान रख रहा है। उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ नागरिकों को डबल इंजन सरकार मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है। यह वही उत्तर प्रदेश है जहां 5 साल पहले राशन की दुकानों से गरीबों का राशन चोरी हो जाता था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों की सरकार की प्राथमिकता क्या है, यह दुनिया में आए 100 साल में सबसे बड़ा संकट से पता लगा है। इतनी बड़ी महामारी आई, उस समय गरीबों के लिए जीने वाली सरकार कैसे काम करती है, यह आज देश अनुभव कर रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत देश के एक-एक नागरिक का ध्यान रखा गया है। हमारा लक्ष्य था कि किसान को मिलने वाली सरकारी मदद में लूट बंद हो, बेइमानी बंद हो, उप्र के छोटे किसानों के बैंक अकाउंट में सीधी मदद मिले।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पीएम किसान सम्मान निधि से यूपी के किसानों को 43 हजार करोड़ रुपए से अधिक सीधे उनके बैंक खातों में मिले हैं। इसका लाभ छोटे किसानों को हुआ है। 2017 से पहले की तुलना में दोगुने से भी अधिक खरीद बीते 5 सालों में एमएसपी पर की गई है।

हमने गन्ना किसानों की दिक्कतों को समझते हुए उनके बकाए के जल्द से जल्द भुगतान का भी लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को भी हमने तेजी से पूरा किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार डबल तेजी से उप्र के विकास में जुटी है। आज उप्र में एक्सप्रेस-वे, हवाईअड्डों की संख्या डबल हो रही है। उप्र देश का एकमात्र राज्य है, जहां 5 शहरों में मेट्रो है और 5 पर काम चल रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले जो सरकार थी, वो कागजों पर आधी-अधूरी परियोजनाएं बनाने और उनके शिलान्यास में माहिर थी। अस्पताल हों, सड़कें हों, एक्सप्रेव वे हों, ये लोग सालों-साल परियोजनाओं को खींचते थे ताकि उनकी कमाई होती रहे। वो लोग सिर्फ सपने दिखाते थे, डबल इंजन की सरकार सपने पूरे करती है।

छोटे किसानों का धन हमारे पशुधन से भी बढ़ता है, इसके लिए सरकार ने कामधेनु आयोग बनाया है। डेयरी सेक्टर के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आज हजारों करोड़ रुपए निवेश किये जा रहे हैं।
सरकार ने एक बहुत बड़ा अभियान चलाकर लाखों पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा से भी जोड़ा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें छोटे किसानों की ज्यादा चिंता करने की जरूरत है। यह काम हमने शुरू कर दिया है, छोटे किसान ही हमारे ग्रामीण जीवन को बदलेंगे, छोटे किसान ही हमारी किसानी की अवस्था को बदलने में मेरी बहुत बड़ी ताकत हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो सोता है, उसे सपने आते हैं। जो जागता है, वह संकल्प लेता है। सीएम योगी जागने वाले, जगाए रखने वाले नेता है। इसलिए संकल्प करने वाले नेता है। यही फर्क उप्र के लोग आज अच्छे से देख और समझ रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उप्र के लोग तो पहले की सरकार में रहने वालों की बदनीयत को अच्छी तरह जानते हैं। इन लोगों ने भ्रष्टाचार और रियल एस्टेट माफिया का ऐसा गठबंधन कराया कि एनसीआर के हजारों फ्लैट खरीदारों के जीवन भर की पूंजी लुट गई। इसका बहुत बड़ा नुकसान हमारे मध्यम वर्ग के लोगों को उठाना पड़ा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने इस माफिया को खत्म करने के लिए रेरा कानून लागू किया है, इससे आज लोगों को अपना घर मिलने में आसानी हुई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ भाजपा है, जिसके पास विकास का स्पष्ट विजन है, साफ-सुथरा ईमानदार और दमदार नेतृत्व है। वहीं दूसरी तरफ अहंकार से भरे, समाज को तोड़ने वाले, किसी भी कीमत पर सत्ता पाने का सपना देख रहे ये 'नकली समाजवादी' हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विजन के नाम पर इनके पास सिर्फ विरोध है, गुस्सा है, आक्रोश है।इसलिए आज उप्र कह रहा है- एक बार फिर, गरीबों की सरकार, भाजपा सरकार, डबल इंजन सरकार।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download