बेंगलूरु: अटल पेंशन योजना को लेकर समीक्षा कार्यक्रम 13 को

बेंगलूरु: अटल पेंशन योजना को लेकर समीक्षा कार्यक्रम 13 को

बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर लगभग 2 बजे संपन्न होगी


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अटल पेंशन योजना की पहुंच और राज्य स्तरीय समीक्षा कार्यक्रम 13 दिसंबर को बेंगलूरु में होगा। इसमें पीएफआरडीए, नाबार्ड, राज्य सरकार के अधिकारी, बैंकों के वरिष्ठ स्तर के अधिकारी और एसएलबीसी संयोजक भाग लेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
इसके बारे में जानकारी देते हुए विपणन और संचार अनुभाग उप महाप्रबंधक एमके गोयल ने बताया कि बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर लगभग 2 बजे संपन्न होगी। इसके बाद भोजन होगा।

बैठक बेंगलूरु में रेस कोर्स रोड स्थित फॉर्च्यून पार्क जेपी सेलेस्टियल होटल के 5/43 हैम्पटन कोर्ट में होगी।

योजना के ये फायदे
अधिकारी ने बताया कि अटल पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा मई 2015 में उन नागरिकों के लिए शुरू की गई थी जो 18-40 वर्ष के आयुवर्ग में हैं। विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र में समाज के गरीब और वंचित वर्गों को लक्षित करते हुए, जो देश में कुल कार्यबल का लगभग 88 हैं।  

अब तक देशभर में लगभग 3.34 करोड़ ग्राहक अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत नामांकित हैं। इसमें से चालू वित्त वर्ष में 32 लाख से अधिक खाते खोले जा चुके हैं। एपीवाई खाता खोलने के लिए किसी भी बैंक शाखा/डाकघर में बचत बैंक (एसबी) खाता होना जरूरी है।

ग्राहक के 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद इस योजना के तीन प्रमुख लाभ हैं: ग्राहक के लिए एक गारंटीकृत न्यूनतम पेंशन, ग्राहक की मृत्यु के मामले में पति या पत्नी को समान पेंशन, और ग्राहक तथा पति या पत्नी दोनों की मृत्यु के बाद ग्राहक के नामांकित व्यक्ति को कॉर्पस की वापसी।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी
Photo: ShehbazSharif FB Page
पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
हुब्बली दंगों से संबंधित मामले वापस लेने के फैसले पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
उप्र: बहराइच हिंसा मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज, लगभग 30 हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा, आज आधी रात से होगी लागू
जापान यात्रा पर गए थल सेना प्रमुख, चीन से निपटने के लिए बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग!