मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन से पहले महिला रोबोट ‘व्योममित्र’ को अंतरिक्ष की सैर कराएगा इसरो

मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन से पहले महिला रोबोट ‘व्योममित्र’ को अंतरिक्ष की सैर कराएगा इसरो

व्योममित्र

बेंगलूरु/भाषा। भारत दिसंबर 2021 में अंतरिक्ष में अपने पहले मानव मिशन की योजना पर काम कर रहा है। इससे पहले भारतीय अतंरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) प्रायोगिक रूप से भेजे जाने वाले मानव रहित गगनयान में महिला रोबोट ‘व्योममित्र’ को भेजेगा।

Dakshin Bharat at Google News
यहां बुधवार को शुरू ‘मानव अतंरिक्ष यात्रा एवं अन्वेषण: मौजूदा चुनौतियां और भविष्य’ के उद्घाटन सत्र में यह रोबोट आकर्षण का केंद्र रहा। इस रोबोट का नाम संस्कृत के दो शब्दों ‘व्योम’ (अंतरिक्ष) और मित्र (दोस्त) को मिलाकर ‘व्योममित्र’ दिया गया है। कार्यक्रम में मौजूदा लोग उस समय आश्चर्यकित रह गए जब व्योममित्र ने अपना परिचय दिया।

रोबोट ने कहा, सभी को नमस्कार। मैं व्योममित्र हूं और मुझे अर्ध मानव रोबोट के नमूने के रूप में पहले मानवरहित गगनयान मिशन के लिए बनाया गया है। मिशन में अपनी भूमिका के बारे में व्योममित्र ने बताया, मैं पूरे यान के मापदंडों पर निगरानी रखूंगी, आपको सचेत करूंगी और जीवनरक्षक प्रणाली का काम देखूंगी। मैं स्विच पैनल के संचालन सहित विभिन्न काम कर सकती हूं…।

रोबोट ने बताया कि वह अंतरिक्ष यात्रियों की अंतरिक्ष में साथी होगी और उनसे बात करेगी। व्योममित्र ने बताया कि वह अंतरिक्ष यात्रियों की पहचान करने सहित उनके सवालों का जवाब देगी। इसरो प्रमुख के सिवन ने पत्रकारों को बताया कि ह्यूमनॉयड (मानव की तरह रोबोट) अंतरिक्ष में इंसानों की तरह काम करेगी और जीवन प्रणाली के संचालन पर नजर रखेगी।

सिवन ने कहा, यह अंतरिक्ष में इंसानों की तरह काम करेगी। यह जांच करेगी कि सभी प्रणालियां ठीक ढंग से काम कर रही हैं। यह बहुत लाभदायक होगा। इससे पहले उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सिवन ने कहा कि दिसंबर 2021 में भारत के मानव मिशन को अंतरिक्ष में भेजने से पहले इसरो दो मानव रहित मिशन क्रमश: दिसंबर 2020 और जून 2021 में भेजेगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आरबीआई ने लगातार 10वीं बार नीतिगत दर में नहीं किया कोई बदलाव आरबीआई ने लगातार 10वीं बार नीतिगत दर में नहीं किया कोई बदलाव
मुंबई/दक्षिण भारत। भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को लगातार 10वीं बार नीतिगत दर को अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया, लेकिन...
काम कर गया भाजपा का दांव
पत्रकारों की स्वतंत्रता को बल देती सुुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
बढ़ती सुख-सुविधाओं की लालसा ने मनुष्य का सुकून छीना
इस बार जजपा के दुष्यंत चौटाला के साथ हो गया 'खेला', उचाना कलां से भारी अंतर से हारे
अंबाला कैंट: अनिल विज ने बना ली शानदार बढ़त, दूसरे स्थान पर आईं ये निर्दलीय उम्मीदवार
हिसार से सावित्री जिंदल जीत की ओर अग्रसर