ग़ज़ब: केवल कन्नड़ भाषा समझते थे हाथी, अब हिंदी में भी हो गए पारंगत

ग़ज़ब: केवल कन्नड़ भाषा समझते थे हाथी, अब हिंदी में भी हो गए पारंगत

elephants symbolic pic

लखनऊ। कर्नाटक के टाइगर रिजर्व से इस साल मई में दुधवा नेशनल पार्क लाए गए हाथियों के समूह ने इतने दिनों में बड़ी सफलता हासिल की है। केवल कन्नड़ भाषा समझने वाले इन हाथियों ने हिंदी भाषा भी सीख ली है।

Dakshin Bharat at Google News
कर्नाटक में रहने के दौरान आराम की जिंदगी जी रहे इन हाथियों को दुधवा पार्क में मेहनत करनी पड़ रही है, जिसमें से पेट्रोलिंग प्रमुख कार्य है। इन हाथियों को हिंदी में क्रैश कोर्स करना पड़ा, जिससे कि वे दिशानिर्देशों का ठीक से पालन कर सकें। इन हाथियों में भी चार साल के पुंगा, तीन साल आठ महीने की पार्वती, ढाई साल की कावेरी अच्छे लर्नर साबित हुए।

इन हाथियों ने हिंदी भाषा पर कम समय में ही मजबूत कमांड बना ली। दुधवा में महावत इरशाद ने बताया, हमने हिंदी भाषा और कन्नड को एकसाथ ही बोलना शुरू किया। धीरे-धीरे हमने कन्नड़ में कमांड देना बंद कर दिया।

उन्होंने कहा, टीचिंग का कोई फॉर्मेट नहीं है। हम बेसिक कमांड से जु़ड़े रहते हैं। किसी हाथी को घूमने के लिए कन्नड में जहां ‘सरद’ बोला जाता था, तो वहीं हिंदी में इसके लिए ‘चेगम’ कहा जाता है।

पीछे हटने के लिए हिंदी में ‘हट पीछे’ तथा कन्नड़ में ‘धाक पीछे’ कहते हैं। ऐसे ही लेटने के लिए ‘टायर’ बोला जाता है। गौरतलब है कि कर्नाटक से 11 हाथियों को यूपी के दुधवा पार्क में लाया गया था। इन हाथियों को 5 सितंबर तक ट्रेनिंग देने के बाद अलग-अलग सैंक्चुअरी में भेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़िए:
– लो जी, कबूतर और हिरन के बाद अब सनी लियोनी भी बन गईं उत्तर प्रदेश की वोटर! जानिए मामला
– अब इस गाने पर जमकर नाचे डब्बू अंकल, सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा वीडियो
– आयुर्वेद की यह अकेली दवा रखती है 20 से ज्यादा बीमारियों को दूर, एक में समाए अनेक फायदे
– इस गांव में सदियों पहले सभी लोगों का हुआ था कत्ल, यहां कोई नहीं मनाता रक्षाबंधन

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला
Photo: NitinNabinBJP FB Page
एमजीनरेगा: प्रियंका वाड्रा ने पूछा- 'महात्मा गांधी का नाम क्यों हटाया जा रहा है?'
नेहरू ने कश्मीर मुद्दे को विवादास्पद बनाया, भारत को उग्रवाद और अलगाववाद मिला: योगी आदित्यनाथ
कांग्रेस 'वोट चोरी' में विश्वास करती है तो तेलंगाना में सत्ता छोड़कर मिसाल कायम करे: बंडी संजय कुमार
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले नितिन नबीन- 'यह पार्टी का आशीर्वाद है'
पहलगाम आतंकी हमला मामले में एनआईए आज चार्जशीट दाखिल करेगी
मानवता फिर लहूलुहान