हरियाणवी छोरे पर इटली की आरियाना का दिल आया, भारत में लिए सात फेरे

हरियाणवी छोरे पर इटली की आरियाना का दिल आया, भारत में लिए सात फेरे

चंडीगढ। इटली की एक पेट्रोलियम कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हांसी के गांव ढाणी पाल के एक छोरे नमन ने इटली की गोरी मेम आरियाना के साथ धूमधाम से शादी रचाई। भारतीय संस्कृति से प्रभावित आरियाना और उसके परिवार ने इटली से हांसी में दिल्ली गेट स्थित पंचायती रामलीला मैदान में आकर हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया। जहां दिन में दोनों ने सात फेरे लिए और रात को रिसेप्शन हुआ। अब दस जनवरी को मुंबई में और फिर इटली में रिसेप्शन का कार्यक्रम होगा।नमन बटार ने आईआईटी धनबाद से पेट्रोलियम इंजिनियरिंग की। जिसके बाद वह दो वर्ष के लिए इटली में मास्टर डिग्री करने गए। जिस कॉलेज में उसने प़ढाई के लिए दाखिला लिया। वहां उसकी अरिआना से मुलाकात हुई। जहां अरिआना ने बताया कि उसका इंडि्ट्रिरयल इंजिनियरिंग एंड मैनेजमेंट में एमटेक के लिए आईआईटी धनबाद में दाखिला हुआ है। वह आईआईटी धनबाद और भारतीय संस्कृति के बारे में नमन से पूछने लगी। दोनों में फेसबुक के जरिए बातचीत होती रही। अरिआना यहां प़ढाई करने के बाद इटली चली गई। नमन अभी इटली में पेट्रोलियम इंजिनियर है और अरिआना भी इटली में ही जॉब कर रही हैं, जहां दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया।विवाह समारोह के दौरान आरियाना का पूरा परिवार भारतीय वेशभूषा में दिखा। पिता ने कुर्ता पायजामा और नेहरू जैकेट, मां और बहनों ने सा़डी व लहंगा पहना। अरिआना के अंकल का परिवार भी विवाह समारोह में शामिल रहा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download