बुजुर्ग ने की मोदी-योगी की तारीफ, फेसबुक पर हिट हुआ वीडियो

बुजुर्ग ने की मोदी-योगी की तारीफ, फेसबुक पर हिट हुआ वीडियो

नई दिल्ली। मुस्लिम बुजुर्ग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की तारीफ वाला वीडियो इन दिनों में सोशल साइट्स पर छाया हुआ है। अब तक इस वीडियो को छह लाख ७० हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नरेंद्र मोदी पर उनके विपक्षी मुस्लिम-विरोधी होने का आरोप आए दिन लगाते ही रहते हैं।देश की कुल आबादी में करीब १४ प्रतिशत (करीब १७ करो़ड) मुसलमान हैं जिनमें से भाजपा को वोट देने वालों का प्रतिशत दो अंकों में नहीं पहुंचा है। ऐसे में कोई मुस्लिम जब भाजपा या नरेंद्र मोदी के तारीफ करे तो उसका लोगों का ध्यान खींचना स्वाभाविक है। शायद यही वजह है कि युग नामक फेसबुक पेज पर छह मई को शेयर किए गए एक वीडियो को नौ मई दोपहर एक बजे तक छह लाख ७० हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में एक मुस्लिम बुजुर्ग ‘ध़डकन‘ फिल्म के सुपरहिट गाने ‘दूल्हे का चेहरा सुहाना लगता है‘ की पैरोडी की है। बुजुर्ग ने पैरोडी की है, ‘मोदी का चेहरा सुनाना लगता है, योगी का तो दिल दिवाना लगता है‘। बुजुर्ग गाने के साथ ही टेबल बजाकर थाप भी देते नजर आ रहे हैं।वर्ष २००० में आई ‘ध़डकन‘ फिल्म के टाइटल गीत को महान गायक नुसरत फतहअली खान ने गाया है। गीत के बोल समीर ने लिखे हैं और संगीत नदीम-श्रवण का दिया था। फिल्म में अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। फिल्म का ‘दूल्हे का सेहरा सुहाना‘ आज भी शादी-ब्याह में बजता सुना जा सकता है। ‘मोदी का चेहरा का सुहाना लगता है, योगी का तो दिल दिवाना लगता है/ पल भर में कैसे बदलती सरकारें, हर अपना बेगाना लगता है।‘

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

खालिस्तान समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगाने की कोशिश की खालिस्तान समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगाने की कोशिश की
दूतावास में लगे सीसीटीवी में इस कृत्य के कुछ हिस्से कैद भी हो गए
कर्नाटक में 25 मार्च को होगा प्रधानमंत्री मोदी का साल का 7वां दौरा
चेन्नई मंडल 96 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें और शुरू करेगा
बैंक और ग्राहक सेवा
मोदी की पहल से 2047 तक ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सकता है भारत: रिपोर्ट
केरल में वामपंथी, कांग्रेस नेता भारत के पक्ष में बयान देने वाले ईसाई नेताओं पर साध रहे निशाना: भाजपा
कर्नाटक: ‘आप’ ने विधानसभा चुनाव के लिए 80 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की