
बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 19 रुपए महंगा, विमान ईंधन की कीमतों में भी वृद्धि
बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 19 रुपए महंगा, विमान ईंधन की कीमतों में भी वृद्धि
नई दिल्ली/भाषा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी के चलते विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम में बुधवार को 2.6 प्रतिशत की वृद्धि की गई। बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर भी 19 रुपए महंगा हो गया है।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की मूल्य के बारे में जारी अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 1,637.25 रुपए किलोलीटर यानी 2.6 प्रतिशत बढ़कर 64,323.76 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी की वजह से दरों में लगातार दूसरे महीने वृद्धि की गई है। इससे पहले एक दिसंबर को एटीएफ के दामों में मामूली 13.88 रुपए किलोलीटर की वृद्धि की गई थी।
इस वृद्धि का बोझ पहले से नकदी संकट का सामना कर रही एयरलाइन कंपनियों पर पड़ेगा। इसके अलावा, तेल विपणन कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम भी 695 रुपए से बढ़ाकर 714 रुपए कर दिया है।
यह लगातार पांचवां महीना है जब रसोई गैस के दाम में वृद्धि की गई है। रसोई गैस की कीमत 2019 से बढ़ाई जा रही है। पिछले पांच महीनों में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम 139.50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़े हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List