लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस का किराया कम से कम होगा 1,125 रुपए
लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस का किराया कम से कम होगा 1,125 रुपए
नई दिल्ली/भाषा। आईआरसीटीसी की तेजस एक्सप्रेस में लखनऊ से नई दिल्ली की टिकट की कीमत एसी चेयर कार के लिए 1,125 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,310 रुपए होगी।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से लखनऊ की यात्रा के लिए एसी चेयर कार का टिकट 1,280 रुपए का होगा जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,450 रुपए खर्च करने होंगे।लखनऊ से कानपुर के लिए एसी चेयर कार का टिकट 320 रुपए का होगा जबकि लखनऊ से गाजियाबाद का किराया एसी चेयर कार के लिए 1,125 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,310 रुपए होगा।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से कानपुर के बीच एसी चेयर कार का भाड़ा 1,155 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,155 रुपए होगा। उन्होंने कहा कि ट्रेन फ्लेक्सी किराया योजना के तहत चलेगी, इसलिए सभी खंडों पर भाड़े में बदलाव आ सकता है।
रेलगाड़ी लखनऊ और दिल्ली के बीच का रास्ता सवा छह घंटे में पूरा कर लेगी। यह लखनऊ से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगी। यह कानपुर और गाजियाबाद में रुकेगी। यह ट्रेन चार अक्टूबर से शुरू होगी और इसके लिए बुकिंग शनिवार से शुरू होगी।