भारतीय मूल की प्रिया सेराव बनीं मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया 2019
On
भारतीय मूल की प्रिया सेराव बनीं मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया 2019
मेलबर्न/भाषा। भारतीय मूल की प्रिया सेराव ने मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया 2019 का खिताब अपने नाम किया। सेराव के माता-पिता पश्चिम एशिया से ऑस्ट्रेलिया आ गए थे। मेलबर्न में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में सेराव ने 26 प्रतियोगियों को मात देकर यह खिताब अपने नाम किया।
अब वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी पेश करेंगी। सेराव ने अपनी जीत पर कहा, मैं बस अधिक विविधता देखना चाहती हूं और तथ्य यह है कि मेरी जैसी दिखने वाली और मेरी पृष्ठभूमि से आने वाली के लिए यह आश्चर्यजनक है।उन्होंने कहा, मैंने इससे पहले किसी सौंन्दर्य प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया और मैंने कभी मॉडलिंग भी नहीं की…तो मेरे लिए यह काफी चौंकाने वाला है। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की बेला कासिम्बा दूसरे और विक्टोरियन मैरिजाना रैडमैनोविक तीसरे नम्बर पर रही।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया ने भव्य सजावट के साथ क्रिसमस जश्न की शुरुआत की
06 Dec 2024 17:13:31
भव्य सजावट के साथ इसकी सुंदरता लोगों को खूब आकर्षित कर रही है