पानी में डुबोकर रोटी खा रहे इस बुजुर्ग का वीडियो आपके मन में कई सवाल छोड़ जाएगा
पानी में डुबोकर रोटी खा रहे इस बुजुर्ग का वीडियो आपके मन में कई सवाल छोड़ जाएगा
नई दिल्ली। भारत सहित दुनिया में आबादी का एक बड़ा हिस्सा बुनियादी जरूरतों के लिए तरस रहा है। खासतौर से भोजन तो सबके लिए जरूरी है। एक ओर दुनिया में ऐसे लोग हैं जो थाली में जूठा खाना छोड़ते हैं। ब्याह-शादियों में बड़े पैमानें पर अन्न की बर्बादी होती है। वहीं दूसरी ओर ऐसे लोग भी हैं जिन्हें पूरा खाना भी मयस्सर नहीं।
इन्हीं बातों पर आधारित एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब देखा जा रहा है। वास्तव में यह बहुत भावुक कर देने वाला वीडियो है। इसमें एक बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड पानी के साथ रोटी खा रहा है। वह हाथ में रोटी लिए हुए है और प्लेट में पानी है। वह रोटी तोड़कर पानी में डुबोता है और उसी से अपना पेट भरता है।इस वीडियो का यह संदेश है कि हम अन्न का सम्मान करें, इसकी बर्बादी बिल्कुल न करें। इस दुनिया में ऐसे लाखों लोग हैं जो खाने के लिए तरसते हैं। बेहतर होगा कि जिनके पास भोजन और दूसरी जरूरतों के लिए आवश्यक संसाधन हैं, वे उनकी भी फिक्र करें। यहां देखिए वह वीडियो और हम सब संकल्प लें कि जीवन में कभी अन्न की बर्बादी नहीं करेंगे।
ये भी पढ़िए:
– जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने जमकर बोला आतंकियों पर हमला, 8 को कर दिया ढेर
– शुगर के रोगियों के लिए अमृत से कम नहीं है जामुन, ऐसे करेंगे सेवन तो मिलेगा फायदा
– एटीएस ने कानपुर में पकड़ा हिज्बुल का संदिग्ध आतंकी, कश्मीर में ली थी आतंक की ट्रेनिंग
– सपना के फैंस के लिए अच्छी खबर, मशहूर डांसर इस फिल्म में आएंगी जल्द नजर
– दीपिका को अब भी लगता है इस बात से डर, दोबारा नहीं देखना चाहतीं वो दिन