भीड़तंत्र द्वारा लोगों की हत्या पर सख्त हुई सरकार, इन खास उपायों से हो रही रोकने की तैयारी

भीड़तंत्र द्वारा लोगों की हत्या पर सख्त हुई सरकार, इन खास उपायों से हो रही रोकने की तैयारी

PM Modi and Rajnath Singh

सरकार इन घटनाओं को बहुत गंभीरता से ले रही है और इनकी रोकथाम के लिए कानूनी पहलुओं पर विचार कर रही है। उच्च स्तरीय समिति और मंत्री समूह के गठन के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द इस दिशा में पुख्ता कदम उठाए जाएंगे।

नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों में भीड़ द्वारा पिटाई और लोगों की मौत जैसे बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार ने एक उच्च स्तरीय कमेटी के गठन का निर्णय लिया है। यह कमेटी केंद्रीय गृह सचिव के नेतृत्व में गठित की गई है। इसे चार हफ्तों में अपनी रिपोर्ट देनी होगी। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में मंत्री समूह के गठन का निर्णय हुआ है। यह कमेटी द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार कर देश में बढ़ती जा रही मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगाने की ​दिशा में अहम भूमिका निभाएगा।

Dakshin Bharat at Google News
मंत्री समूह प्रधानमंत्री को अपनी रिपोर्ट देगा। उसके बाद मॉब लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई का प्रावधान हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि एक मॉडल कानून के मसौदे पर भी विचार हो रहा है। मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए इसे राज्य सरकारें अपना सकेंगी। इसके लिए उच्चतम न्यायालय के आदेश का अध्ययन किया जा रहा है।

हाल में देश में कई स्थानों पर लोगों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। राह चलते लोगों को तस्कर, बच्चा चोर जैसे आरोपों के नाम पर भीड़ ने इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई। उच्चतम न्यायालय ऐसी घटनाओं की निंदा कर कह चुका है कि इसके लिए कानून बनाया जाए।

मानवाधिकार समूह भी ऐसी घटनाओं पर चिंता जता चुके हैं। ऐसे में सरकार इन घटनाओं को बहुत गंभीरता से ले रही है और इनकी रोकथाम के लिए कानूनी पहलुओं पर विचार कर रही है। उच्च स्तरीय समिति और मंत्री समूह के गठन के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द इस दिशा में पुख्ता कदम उठाए जाएंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

नई पीढ़ी को धर्मशास्त्राें से ज्यादा गूगल पर भराेसा: आचार्यश्री विमलसागरसूरी नई पीढ़ी को धर्मशास्त्राें से ज्यादा गूगल पर भराेसा: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
जाे झूठ है और नष्ट हाेने वाला है, उसे पकड़कर बैठेंगे ताे दुःख ही प्राप्त हाेगा
आध्यात्मिकता और वैज्ञानिकता का प्रभाव व्यक्ति के विकास में निहित है: मुनिश्री माेहजीतकुमार
शिल्प व वास्तुकला की उत्कृष्ट कृ​ति होगा बेंगलूरु का सालासर बालाजी मंदिर
दीक्षार्थी संतोष कुमारी कर्नावट बनीं साध्वीश्री अक्षतनिधिश्री
परीक्षा को बनाएं उत्सव
बलदोटा समूह कोप्पल में लगाएगा विशाल स्टील प्लांट
अहमदाबाद: अंतरराष्ट्रीय विमान में बम की धमकी वाला पत्र मिला