जयपुर के बाद जैसलमेर बनेगा सियासत का अखाड़ा, गहलोत ने चार्टर्ड विमानों से भेजे विधायक

जयपुर के बाद जैसलमेर बनेगा सियासत का अखाड़ा, गहलोत ने चार्टर्ड विमानों से भेजे विधायक

जयपुर के बाद जैसलमेर बनेगा सियासत का अखाड़ा, गहलोत ने चार्टर्ड विमानों से भेजे विधायक

विधायकों की यह तस्वीर सोशल मीडिया में हो रही है वायरल।

जयपुर/दक्षिण भारत। राजस्थान में गहलोत सरकार और पायलट गुट के 19 बागी विधायकों के बीच जंग जारी है। इसी बीच, शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समर्थक विधायकों को जैसलमेर भेजने का फैसला किया।

Dakshin Bharat at Google News
ये पंक्तियां लिखे जाने तक, 54 विधायक तीन चार्टर्ड विमानों से जयपुर से जैसलमेर रवाना हो चुके थे। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जैसलमेर जाएंगे। इस प्रकार, अब आने वाले दिनों में राजस्थान की राजनीति में जैसलमेर चर्चा में रहने वाला है।

गहलोत सरकार के समर्थ​क विधायक 13 जुलाई से जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक होटल में डेरा डाले बैठे थे। इस अवधि में होटल से राजनीतिक गतिविधियां जारी रहीं और दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर खूब हमले बोले।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को दावा किया था कि 14 अगस्त से सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा बुधवार रात सहमति देने के बाद बागी विधायकों को प्रलोभन के लिए फोन आ रहे हैं। वहीं, अपने विधायकों को जयपुर से जैसलमेर भेजे जाने के फैसले के बाद कयासों का दौर जारी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download