राजस्थान के किसानों का कर्ज माफ करें मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे : पायलट
On
राजस्थान के किसानों का कर्ज माफ करें मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे : पायलट
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से अनुरोध किया है कि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की तर्ज पर वह भी प्रदेश के किसानों का कर्ज तुरंत माफ कर दें।
पायलट ने सोमवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की मौजूदगी में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ करने के लिए अगले विधानसभा चुनावों का इंतजार कर रही हैं। लेकिन ऐसे में तो एक वर्ष गुजर जाएगा और किसान पिस जाएगा। इसलिए अपनी अपील करते हैं कि मुख्यमंत्री बिना समय गंवाये किसानों की ऋृण माफी की घोषणा करें।उन्होंने चर्चित खान घोटाले में आरोपी वरिष्ठ अधिकारी के पदस्थापन पर आपत्ति करते हुए कहा कि लोकायुक्त की जांच रपट आने से पहले ही इस घोटाले में शामिल अधिकारियों का पदस्थापित कर दिया गया। सरकार फिर से इस घोटाले में शामिल लोगों को उपकृत करने का प्रयास कर रही है यदि ऐसा किया गया तो पार्टी चुप नहीं बैठेगी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
18 Feb 2025 21:45:40
केरल, महाराष्ट्र, गोवा और अन्य राज्यों में इसकी उपस्थिति बढ़ेगी