कोलकाता के नजदीक विस्फोटकों का जखीरा बरामद, 3 गिरफ्तार
On
कोलकाता के नजदीक विस्फोटकों का जखीरा बरामद, 3 गिरफ्तार
कोलकाता/भाषा। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक और गोला-बारूद बरामद किए गए तथा तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कोलकाता से करीब 30 किलोमीटर दूर शासन से बुधवार को इन लोगों को गिरफ्तार किया।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 10 किलोग्राम विस्फोटक, 20 राउंड गोलियां और 40,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया, ‘हम यह पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ कर रहे हैं कि उनकी योजना क्या है और वे किसके लिए काम कर रहे थे। हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या उनका संबंध कि किसी अंतर राज्यीय या अंतरराष्ट्रीय आतंकी समूहों से तो नहीं है।’
उन्होंने बताया कि जांचकर्ता यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या उनका संबंध रविवार को कोलकाता में गिरफ्तार किए गए जेएमबी आतंकवादियों से है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
प. बंगाल ओबीसी मामला: उच्चतम न्यायालय ने कहा- धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता
09 Dec 2024 17:26:53
Photo: PixaBay