एनसीबी ने रिया को किया गिरफ्तार
On
एनसीबी ने रिया को किया गिरफ्तार
मुंबई/दक्षिण भारत
सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु में पिछले कुछ दिनों से आये ‘ड्रग्स’ मोड़ के बाद इस मामले में से जुड़े ‘ड्रग्स’ पहलु पर जांच कर रही मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो(एनसीबी) ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्त में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन की पूछताछ के बाद एनसीबी की टीम ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार करने का फैसला लिया। सूत्रों के मुताबिक रिया की गिरफ्तारी करने के पहले कागजी कार्रवाई की गयी और फिर रिया की मेडिकल जांच और कवीड-१९ संक्रमण के लिए भी जांच होगी। इसके बाद रिया चक्रवर्ती को एनसीबी आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर सकती है। अगर समय रहता है तो आज ही उन्हें न्यायालय भी लेजाया जा सकता है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 17:01:18
Photo: @Goa_Police X account


