पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए
On
पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए
श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रातभर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने यह जानकारी दी। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘चीवा (पुलवामा) अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।’
प्रवक्ता ने बताया कि मठभेड़ स्थल से बलों ने अब तक दो क्लाशनिकोव (एके) राइफलें बरामद की हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अभियान अब भी जारी है।आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल के चीवा उलार इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।
तलाश अभियान ने उस समय मुठभेड़ का रूप ले लिया जब आतंकवादियों ने बल के खोजी दल पर गोलियां चला दीं। जवाब में दल ने भी गोलियां चलाईं। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को फरार होने से रोकने के लिए रातभर सख्त घेराबंदी जारी रखी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
16 Jul 2025 18:44:55
Photo: WhiteHouse FB Page