
कोलकाता के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार को सीबीआई ने शनिवार को पेश होने को कहा
कोलकाता के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार को सीबीआई ने शनिवार को पेश होने को कहा
कोलकाता/भाषा। सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए शनिवार को पेश होने के लिए समन भेजा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एजेंसी ने यह समन कलकत्ता उच्च न्यायालय की ओर से शुक्रवार को उनकी गिरफ्तारी पर लगी रोक हटाने के बाद भेजा। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों की टीम समन देने के लिए कुमार के घर पहुंची।
मौजूदा समय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) के पद पर कार्यरत कुमार उस विशेष जांच दल (एसआईटी) का हिस्सा थे जिसे राज्य सरकार ने अन्य चिटफंड मामलों के साथ ही इस घोटाले की जांच के लिए बनाया था, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने 2014 में इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया था।
सारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज ने लाखों लोगों को कथित तौर पर निवेश पर ऊंचे रिटर्न का वादा कर उन्हें 2,500 करोड़ रुपए का चूना लगाया था।
उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय ने कुमार की गिरफ्तारी पर लगी रोक हटाने के साथ-साथ उनकी उस मांग को भी अस्वीकार कर दिया जिसमें उन्होंने सीबीआई के समन को रद्द करने की मांग की थी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List