योगी ने की गोरखनाथ मंदिर में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना

योगी ने की गोरखनाथ मंदिर में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना

गोरखपुर/वार्ताउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां गोरखनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। गोरखनाथ मंदिर में नवरात्र की सप्तमी और अष्टमी पर हवन पूजन के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर योगी ने कहा कि शारदीय नवरात्र में महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती की समष्ठी रूप, अष्टभुजा दुर्गा के प्रत्यक्ष रूप से विधिपूर्वक पूजन करने का विधान शास्त्रों में बताया गया है। उन्होंने कहा कि महाअष्टमी पर महानिशा पूजा एवं सात्विक पंचबलि से न केवल शरीरिक एवं मानसिक कलेश दूर होते हैं अपितु शक्ति संचय के साथ-साथ यश एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति भी होती है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News