मुजफ्फरपुर घटना पर हम शर्मिंदा हैं : नीतीश

मुजफ्फरपुर घटना पर हम शर्मिंदा हैं : नीतीश

पटना/भाषाबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पी़डन मामले को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की और ऐसी घटनाएं दोबारा होने से रोकने के लिए संस्थागत प्रणाली विकसित करने की जरुरत पर जोर दिया। ल़डकियों के कल्याण के लिए, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना शुरू करते हुए कुमार ने कहा कि बालिका गृह में ल़डकियों के कथित यौन उत्पी़डन ने हमें शर्मिंदगी और अपराध बोध का एहसास कराया है।पिछले महीने सामने आए इस मामले के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कुमार ने कहा, हमने हमेशा से कहा है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी विधानसभा में कहा था कि हम खुद चाहते हैं कि उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई जांच हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए संबंधित विभागों के परामर्श के साथ संस्थागत प्रणालियां विकसित करने को कहा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download