पेंशनरों की मेडिकल डायरी होगी ऑनलाइन: वसुन्धरा राजे

पेंशनरों की मेडिकल डायरी होगी ऑनलाइन: वसुन्धरा राजे

सुमेरपुर/दक्षिण भारतमुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि प्रदेश के पेंशनर्स को अब मेडिकल डायरी को लेकर आने वाली किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना प़डेगा। श्रीमती राजे ने मेडिकल डायरी व्यवस्था को एक माह में ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं ताकि बुजुर्ग पेंशनर्स को नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से ही मेडिकल डायरी से संबंधित समस्याओं का समाधान मिल सके। श्रीमती राजे ने पाली जिले के सुमेरपुर में आयोजित जनसंवाद में प्रमुख शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी अखिल अरो़डा को इस सम्बंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक माह में मेडिकल डायरी व्यवस्था ऑनलाइन की जाए ताकि पेंशनरों को चिकित्सा सुविधा के लिए चक्कर नहीं काटने प़डें।श्रीमती राजे को जनसंवाद के दौरान जब खिलाि़डयों एवं विद्यार्थियों ने सुमेरपुर में खेल सुविधाओं के अभाव की जानकारी दी तो मुख्यमंत्री ने विधानसभा में उपमुख्य सचेतक एवं स्थानीय विधायक मदन राठौ़ड को निर्देश दिए कि सुमेरपुर में खेल मैदान विकसित करने के प्रयास करें। उन्होंने क्षेत्र के आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों में भी समुचित खेल सुविधाएं विकसित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे ब़ढने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।मुख्यमंत्री ने जनसंवाद के दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में लाभान्वित हुए बच्चों सोनल, नीरज, अनिषा, हर्ष, गुडिया एवं गौरी से मुलाकात की। हृदय रोग जटिलताओं से ग्रसित इन बच्चों का जयपुर, जोधपुर एवं अन्य ब़डे शहरों में निशुल्क ऑपरेशन करवाया गया है। बच्चों के अभिभावकों ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से उनके बच्चों को नया जीवन मिला है। श्रीमती राजे ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार योजना, लैपटॉप एवं स्कूटी वितरण योजना, उज्ज्वला योजना, सामाजिक पेंशन योजना, आवास योजना एवं राजयोजना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से बात कर योजनाओं का फीडबैक लिया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download