उत्तर प्रदेश में कम हुए हैं अपराध, दर्ज हो रहे हैं सभी मामले : योगी
उत्तर प्रदेश में कम हुए हैं अपराध, दर्ज हो रहे हैं सभी मामले : योगी
वाराणसी। वाराणसी के दो दिवसीय प्रवास पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में अपराध कम हुए हैं और सभी मामले दर्ज हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के साथ हुई समीक्षा बैठकों और थानों के निरीक्षण के बाद कहा, लोगों को लग रहा है कि पहले की अपेक्षा अपराध ब़ढे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा, हमारी सरकार का प्रयास समाज के हर व्यक्ति को न्याय दिलाने का है। हमारा प्रयास है कि कोई प्रताि़डत ना हो। प्रत्येक व्यक्ति का विकास हो। दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कैंट थाना और दीनदयाल राजकीय अस्पताल का निरीक्षण किया। कैंट थाना के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सभी विवादित जमीनों की तीन महीने में पैमाइश कराने का निर्देश दिया। दीनदयाल राजकीय अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों को सभी का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया। अस्पताल में कुल ३६५ दवाओं के सापेक्ष मात्र १०० दवाओं की उपलब्धता होने की जानकारी पर उन्होंने अन्य आवश्यक दवाओं का शीघ्र व्यवस्था सुनिश्चित करने और किसी भी स्थिति में दवाओं की कमी ना होने देने को लेकर सख्त हिदायत दी। उन्होंने अस्पताल के निशुल्क पैथोलॉजी सहित डिजिटल एक्सरे आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों का हाल चाल जानने के दौरान चिकित्सकों को नियमित रूप से मरीजों की देखभाल करने का निर्देश दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में मंदिरों को आपस जो़डने के लिए ‘पावन पथ‘ बनाने के निर्देश दिए हैं। योगी ने कहा है कि धर्मनगरी काशी देश-विदेश के लोगों के आकर्षण का केन्द्र है। ’’पावन पथ’’ के रूप में इसके प्रमुख मन्दिरों का सर्किट तैयार कर पूरी तरह विकसित कर दिए जाने से श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने काशी विश्वनाथ को केन्द्र मानते हुए महामृत्युंजय महादेव, कालभैरव समेत नौ दुर्गा एवं नौ गौरी के मंदिरों का सर्किट के रूप में ’’पावन पथ’’ बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन कल शाम सर्किट हाउस में जिलास्तरीय विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि काशी सनातन हिन्दू धर्म की आस्था का केन्द्र है। पावन पथ के मार्गों को अतिक्रमणमुक्त कराकर मार्गों का सुन्दरीकरण, प्रकाश व्यवस्था तथा सफाई के समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने काशी को अतिक्रमणमुक्त किए जाने के निर्देश दिए।