यहां हिन्दू-मुस्लिमों में चढा ‘योगी हेयर स्टाइल’ का क्रेज
यहां हिन्दू-मुस्लिमों में चढा ‘योगी हेयर स्टाइल’ का क्रेज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के झांसी में अब युवाओं में योगी हेयर कट का क्रेज ब़ढता जा रहा है। हेयर कटिंग की दुकानों पर योगी स्टाइल हेयर कट कराने के लिए ब़डी संख्या में लोग आ रहे हैं। इन जगहों पर बोर्ड भी लगे देखे जा सकते हैं, जिन पर लिखा है कि ‘यहां योगी स्टाइल हेयर कटिंग की जाती है‘। यहां लोग नंबर लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। योगी स्टाइल हेयर कट को रखने के लिए हिंदू ही नहीं बल्कि कई मुस्लिम भी आगे आ रहे हैं। ऐसा हेयर कट कराने वाले मोहम्मद खालिद ने खुद को योगी आदित्यनाथ के कामकाज से बहुत प्रभावित बताया। खालिद ने कहा कि जिस तरह योगी सरकार ने मुस्लिम ल़डकियों की शादी में आर्थिक मदद की बात कही, उससे वह उनके (योगी के) कायल हो गए। हेयर कटिंग की दुकान चलाने वाले निक्की सेन ने बताया कि अब कई ग्राहक खुद ही आकर योगी स्टाइल हेयर कटिंग के लिए कहते हैं। इनमें हिंदू, मुसलमान सभी शामिल होते हैं। वहीं योगी स्टाइल हेयर कटिंग का क्रेज देखते हुए दुकानदार ने मुख्यमंत्री योगी का पोस्टर लगा लिया है। वहीं, ग्राहकों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है।