मोदी ने राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया, ‘360 डिग्री’ का अनूठा कार्यक्रम देखा

मोदी ने राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया, ‘360 डिग्री’ का अनूठा कार्यक्रम देखा
नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां राजघाट के समीप स्थित ‘राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र’ का उद्घाटन किया।
महात्मा गांधी को समर्पित राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र (आरएसके) की प्रधानमंत्री ने सबसे पहले घोषणा 10 अप्रैल, 2017 को गांधीजी के चम्पारण ‘सत्याग्रह’ के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर की थी।
यह स्वच्छ भारत मिशन पर एक परस्पर संवादात्मक (इंटरैक्टिव) अनुभव केंद्र होगा। आरएसके पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने वहां स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और केंद्र का अवलोकन किया।
''भारत छोड़ो के ये सभी संकल्प स्वराज से सुराज की भावना के अनुरूप ही हैं।
आइए, आज से 15 अगस्त तक यानि स्वतंत्रता दिवस तक देश में एक सप्ताह लंबा अभियान चलाएं।
स्वराज के सम्मान का सप्ताह यानि 'गंदगी भारत छोड़ो सप्ताह'।'' pic.twitter.com/Fl3Cks7WO9
— BJP (@BJP4India) August 8, 2020
आरएसके में स्थित सभागार में प्रधानमंत्री ने ‘दर्शक 360 डिग्री’ का अनूठा ऑडियो-विजुअल कार्यक्रम देखा, जिसमें भारत की स्वच्छता की कहानी यानी दुनिया के इतिहास में लोगों की आदतों में बदलाव लाने वाले सबसे बड़े अभियान की यात्रा दिखाई गई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के स्कूली छात्रों से बातचीत की।