तय हो गई अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तिथि, मोदी भी आएंगे: सूत्र

तय हो गई अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तिथि, मोदी भी आएंगे: सूत्र

तय हो गई अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तिथि, मोदी भी आएंगे: सूत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली/अयोध्या/दक्षिण भारत। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तिथि के बारे में बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों के अनुसार, मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तिथि निश्चित हो गई है। अयोध्या में भूमि पूजन 5 अगस्त को होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि शनिवार को राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की अयोध्या में बैठक हुई थी। इसके बाद मंदिर निर्माण के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी को दो तिथियों का सुझाव भेजे गए। राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के कामेश्वर चौपाल ने बताया, ‘बैठक में राम मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्रीजी को दो तिथियों का सुझाव भेजा गया है- 3 अगस्त और 5 अगस्त। इनमें से जो सुविधाजनक लगेगी, उस तिथि को शुभारंभ हो जाएगा।’

मंदिर निर्माण में लगने वाले धन और समय के बारे में राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, ‘समाज के 10 करोड़ परिवारों से धनसंग्रह करने की चर्चा निकली है। इनसे संपर्क किया जाएगा। जब धनसंग्रह और बाकी की ड्राइंग पूरी हो जाएंगी, उसके बाद 3 से 3.5 साल में मंदिर के निर्माण का काम पूरा कर दिया जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘हमारा स्पष्ट मत है कि समाज जितना धन देगा, उतना धन मंदिर निर्माण में खर्च होगा। आज हम गणित नहीं लगा सकते। धार्मिक कार्यों में ऐसा करना भी नहीं चाहिए। भगवान के काम में पैसे की कमी नहीं आएगी।’

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News