दिल्ली अग्निकांड: इमारत के मालिक को हिरासत में लिया गया

दिल्ली अग्निकांड: इमारत के मालिक को हिरासत में लिया गया

इमारत के मालिक रेहान को हिरासत में ले लिया गया है।

नई दिल्ली/भाषा। दिल्ली की अनाजमंडी में रविवार को लगी आग के मामले में पुलिस ने इमारत के मालिक रेहान को हिरासत में ले लिया है। इस अग्निकांड में 43 लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर—इरादतन हत्या) और धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संदर्भ में लापरवाही) के तहत मामला दर्ज किया है।

Dakshin Bharat at Google News
अनाज मंडी स्थित जिस इमारत में रविवार सुबह आग लगी थी, वहां पहुंचे एनडीआरएफ के दल ने कहा कि इमारत में जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भर गई थी। एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि दिल्ली अग्निशमन सेवा द्वारा आग पर काबू करने के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने इमारत में गैस डिटेक्टरों की सहायता से जहरीली गैस का पता लगाया।

उन्होंने कहा, हमें बड़ी मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) गैस मिली। उसके बाद हमने इमारत की अच्छे से जांच की। इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल पूरी तरह से धुएं से भरी हुई थी जिसमें कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा अधिक थी।”

गैस, तेल, कोयला और लकड़ी जैसे ईंधनों के पूरी तरह से नहीं जल पाने पर यह रंगहीन, गंधहीन खतरनाक गैस बनती है। एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर ने कहा कि टीम को इमारत की कुछ खिड़कियां सील मिलीं।

उन्होंने कहा, वहां एक ही कमरा था जिसमें अधिकतर मजदूर सो रहे थे और वहां हवा के आने-जाने के लिए केवल एक स्थान था। अधिकतर मजदूरों को तीसरी मंजिल से लाया गया था। इमारत में रखे सामान के जलने की वजह से अधिक मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बन गई। शहर में 1997 में हुए उपहार सिनेमा हादसे के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा आग हादसा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

भारतीय सशस्त्र बलों पर मां काली का विशेष आशीर्वाद है: राजनाथ सिंह भारतीय सशस्त्र बलों पर मां काली का विशेष आशीर्वाद है: राजनाथ सिंह
लखनऊ/दक्षिण भारत। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों पर मां काली का विशेष आशीर्वाद...
शिवकुमार मुख्यमंत्री पद के लिए न तो जल्दबाजी में हैं और न ही दबाव में हैं: डीके सुरेश
'विकसित केरल' अब भाजपा का मिशन बन गया है: अमित शाह
सरकार रुकावट नहीं, विकास की प्रोत्साहक बननी चाहिए: मोदी
एयर इंडिया विमान दुर्घटना मामले में हुआ बड़ा खुलासा!
स्वभाव व व्यवहार से ही होती है व्यक्ति की पहचान: संतश्री आर्यशेखरविजय
मोक्ष प्राप्ति के प्रमुख मार्ग हैं- दान, शील, तप और भाव: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी