रक्षा मंत्री की सलाहकार समिति में निजी कंपनियों के पदाधिकारी स्वामी को नापसंद

रक्षा मंत्री की सलाहकार समिति में निजी कंपनियों के पदाधिकारी स्वामी को नापसंद

नई दिल्ली। भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी राष्ट्रहित और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं सह पाते। इन मसलों पर उनका नजरिया बिल्कुल स्पष्ट रहा है। देशहित के जिन सरकारी निर्णयों पर कई बार दूसरे आलोचक चुप्पी साध लेते हैं, उन पर स्वामी बेबाक टिप्पणी करते हैं। ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है। इस बार स्वामी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के एक निर्णय की आलोचना अपने ट्वीट के जरिए की है। रक्षा मंत्रालय की पूंजीगत परियोजनाओं के लिए रक्षा मंत्री की जो सलाहकार समिति (आरएमसीओएमपी) गठित की गई है, उसमें अर्न्स्ट एंड यंग के विशेष सलाहकार आर आनंद और केपीएमजी के अंबर दुबे को शामिल किया जाना स्वामी के गले नहीं उतर रहा है। उन्होंने रक्षा मंत्री सीतारमण के इस निर्णय को ’देश की सुरक्षा के लिए त्रासदी’ करार दिया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष रक्षा उत्पादों के मामले में मेक इन इंडिया मिशन के तहत निजी कंपनियों को केंद्र सरकार द्वारा प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया था। उस दौरान जिन कंपनियों को रक्षा क्षेत्र में लाने के लिए आमंत्रित करने की योजना बनी थी, उन कंपनियों का भी सुब्रह्मण्यम स्वामी ने विरोध किया था। उनका कहना था कि किसी भी कंपनी की क्षमता के आकलन से पहले उसकी विश्‍वसनीयता का आकलन करना जरूरी है। स्वाभाविक रूप से वैश्‍विक रेटिंग एजेंसी अर्न्स्ट एंड यंग और बाजार सर्वेक्षण कंपनी केपीएमजी के पदाधिकारियों को रक्षा मंत्री की सलाहकार समिति का हिस्सा बनाए जाने पर स्वामी ने दोबारा प्रश्न उठाया है। उनका सवाल बिल्कुल सधा हुआ और विभिन्न राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर उनके पिछले नजरियों पर फिट बैठने वाला प्रश्‍न मालूम होता है। रक्षा के मुद्दे पर किसी भी उच्च स्तरीय समिति में निजी कंपनियों के लोगों को किसी भी प्रकार की भूमिका देने से पहले देश को यह विश्वास दिलाने की जरूरत है कि इनसे देश की रक्षा को किसी नुकसान की आशंका नहीं है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

स्टालिन को भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन का डर सता रहा है: डॉ. एल मुरुगन स्टालिन को भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन का डर सता रहा है: डॉ. एल मुरुगन
चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पर...
बेंगलूरु भगदड़: कर्नाटक सरकार ने उच्च न्यायालय में क्या कहा?
आत्मा ही कर्मों की कर्ता और भोक्ता है: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
तप में तपने वाला तपस्वी कालजयी बनता है: साध्वीश्री पावनप्रभा
'चिंतन से जीवन परिवर्तन होता है और परिवर्तन ही प्रगति का कारण है'
संयमी साधु-संतों के दर्शन से कष्ट नष्ट हो जाते हैं: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
यह दुश्चक्र तोड़ें