‘आप’ विधायकों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

‘आप’ विधायकों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने मुख्य सचिव से कथित रूप से हाथापाई के मामले में गिरफ्तार ‘आप’’ विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल को १४ दिन की न्यायिक हिरासत में गुरुवार को तिहा़ड जेल भेज दिया। अदालत ने साथ ही उनकी जमानत याचिकाओं पर शुक्रवार तक के लिए आदेश सुरक्षित रख लिया। दोनों विधायकों को एक दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने पर मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट शेफाली बरनाला टंडन के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उनकी जमानत याचिकाओं पर सुनवाई की। अदालत ने बुधवार को उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेजने की मांग ठुकरा दी थी और जमानत याचिका पर सुनवाई गुरुवार के लिए निर्धारित की थी क्योंकि अभियोजन पक्ष उसके सामने कुछ दस्तावेज रखना चाहता था। दालत ने मुख्य सचिव से कथित हाथापाई को बेहद संवेदनशील मामला बताया था। मजिस्ट्रेट ने विधायकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ का दिल्ली पुलिस का अनुरोध ठुकरा दिया था और कहा था कि विधायक जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं और उनके पास से मामले से जु़डी कोई चीज बरामद नहीं की जानी है जो पुलिस हिरासत का मूल उद्देश्य होता है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

परमात्मा व प्रकृति से जुड़कर अपनी आंतरिक शक्ति को जगाएं: सुधांशु महाराज परमात्मा व प्रकृति से जुड़कर अपनी आंतरिक शक्ति को जगाएं: सुधांशु महाराज
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के जयनगर स्थित पूर्णिमा कन्वेंशन सेन्टर में गुरुवार से विश्व जागृति मिशन बेंगलूरु शाखा द्वारा चार दिवसीय...
इतिहास का ज्ञान, भविष्य का निर्माण
स्टालिन को भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन का डर सता रहा है: डॉ. एल मुरुगन
बेंगलूरु भगदड़: कर्नाटक सरकार ने उच्च न्यायालय में क्या कहा?
आत्मा ही कर्मों की कर्ता और भोक्ता है: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
तप में तपने वाला तपस्वी कालजयी बनता है: साध्वीश्री पावनप्रभा
'चिंतन से जीवन परिवर्तन होता है और परिवर्तन ही प्रगति का कारण है'