राजस्थान के तीनों नवनिर्वाचित सदस्यों को राहुल गांधी ने दी बधाई
राजस्थान के तीनों नवनिर्वाचित सदस्यों को राहुल गांधी ने दी बधाई
जयपुर। राजस्थान के तीन उपचुनावों में निर्वाचित कांग्रेस के दो सांसदों एवं एक विधायक ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की।अलवर में डॉ. कर्ण सिंह यादव और अजमेर में रघु शर्मा के सांसद निर्वाचित होने और भीलवा़डा जिले की मांडलग़ढ विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित होने पर विवेक धाक़ड को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली बुलाया था। तीनों नवनिर्वाचित सदस्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के साथ राहुल गांधी से मिले जिन्होंने पायलट सहित तीनों को शानदार जीत पर बधाई दी। इसके बाद तीनों सदस्य श्रीमती सोनिया गांधी से भी मिले। पायलट ने तीनों उपचुनाव में जीत को राहुल गांधी के नेतृत्व एवं नीतियों की जीत बताया और आगामी विधानसभा में भी ऐसा ही प्रदर्शन दोहराने के लिए दोनों से आशीर्वाद लिया।इस मौके पर राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे, कांग्रेस महासचिव सी पी जोशी एवं मोहन प्रकाश के साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी भी मौजूद थे लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही।
About The Author
Related Posts
Latest News
